Champions Trophy 2025: 'चैम्पियंस ट्रॉफी मुंबई में...', एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने जय शाह से कर दी ये मांग
India Wins Champion Trophy: भारतीय टीम की जीत के बाद उनकी वतन वापसी का इंतजार किया जा रहा है. इंतजार इस बात का भी किया जा रहा है कि जब वे लौटेंगे तो उनका कैसा स्वागत होगा.

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम दुबई से स्वदेश लौटेगी. उनकी वापसी की राह क्रिकेट फैन्स कर रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने आईसीसी के सामने बड़ी मांग रख दी है.
रोहित पवार ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी मुंबई में लाई जानी चाहिए और टीम इंडिया की रैली निकालनी चाहिए. टीम इंडिया का मुंबई में स्वागत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में बीसीसीआई और आईसीसी को चिट्ठी लिखेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र फिर उसी सुनहरे पल का इंतजार करना चाहिए. पुणे या मुंबई में चैम्पियंस ट्रॉफी आनी चाहिए. हम टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
जय शाह से रोहित पवार ने की यह अपील
रोहित पवार ने X पर लिखा, ''तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया को हार्दिक बधाई! टीम इंडिया ने अपनी मेहनत से जिस ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया है, वह परंपरा के अनुसार मुंबई और पुणे के क्रिकेट प्रेमियों को देखने के लिए उपलब्ध कराई जाए, ऐसी आईसीसी अध्यक्ष जय शाह जी और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी जी से विनम्र अपील है.''
वर्ल्ड कप विजेता टीम का हुआ था भव्य स्वागत, निकली थी विक्ट्री परेड
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब भारतीय टीम लौटी थी तो उनका मुंबई में भव्य स्वागत हुआ था. मुंबई में विजयी जुलूस निकला था जिसमें टीम इंडिया के सदस्य ओपन बस पर सवार थे. विक्ट्री परेड में तीन लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे. सड़कों पर खचाखच भीड़ थी. यह परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली गई थी. क्रेज का आलम यह था कि कई लोग पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने पेड़ पर चढ़ गए थे. अगर इस बार भी परेड निकाली जाती है तो मुंबई में भीड़ जुटनी लाजमी है.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी समारोह में मंच पर नहीं दिखा PCB का अधिकारी, उद्धव ठाकरे गुट बोला- 'पाकिस्तान की...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















