Air India Plane Crash पर CM देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार ने जताया दुख, जानें- क्या कहा?
evendra Fadnavis Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में एअर इंडिया का प्लैन क्रैश हो गया. इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है. इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी-एसपी के अध्यक्ष शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है.
देवेंद्र फडणवीस ने X पर पोस्ट कर लिखा, "अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्री विमान में हुई दुर्घटना के बारे में जानकर दुख और सदमा लगा. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं."
शरद पवार ने क्या कहा?
इसके अलावा शरद पवार ने X पर लिखा, "गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना हृदय विदारक है. यह सुनकर भी बहुत दुख हुआ कि इस दुर्घटना में जानमाल का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल यात्रियों का इलाज करने वाली एजेंसियों और दुर्घटना स्थल पर काम करने वालों को मजबूती मिले और घायल लोग जल्द स्वस्थ हों."
बता दें कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. बोइंग विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम नीचे आता देखा गया और यह अपराह्न करीब दो बजे हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया.
हम विवरण का पता लगा रहे हैं- एअर इंडिया
एअर इंडिया ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा, ''अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे.''
पुलिस ने बताया कि विमान अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा, ''हम हताहतों के बारे में विवरण जुटा रहे हैं.'' अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर भेजे गये हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























