मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना कब तक होगी चालू? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा दावा
Maharashtra News: महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना 2022 तक दो साल के शासन के दौरान प्रभावित हुई, लेकिन अब काम जोरों पर है.

Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (28 अप्रैल) को दावा करते हुए कहा कि जापान के सहयोग से 15 अरब डॉलर की लागत से बनाई जा रही मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 2028 तक चालू हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय फाइनेंसरों से 50 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है और इसके लिए चार महीने में घोषणाएं की जाएंगी.
शिवसेना के उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना सीएम फडणवीस ने कहा, ''बुलेट ट्रेन परियोजना 2022 तक दो साल के शासन के दौरान प्रभावित हुई, लेकिन अब काम जोरों पर है. साल 2028 तक हम बुलेट ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.'' उन्होंने माना कि पड़ोसी राज्य गुजरात परियोजना विकास में महाराष्ट्र से आगे है.
बुनियादी ढांचे का निर्माण बहुत अहम- फडणवीस
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ''एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के जीएसडीपी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण बहुत महत्वपूर्ण है और 2014-19 के बीच मुख्यमंत्री के रूप में उनके पहले कार्यकाल के दौरान बुनियादी ढांचे के निर्माण में 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया था और अब महत्वपूर्ण परियोजनाओं में अधिक धन लगाया जा रहा है.
वधावन बंदरगाह 3-4 साल में चालू हो जाएगा- फडणवीस
वीआरएफ की ओर से मुंबई में आयोजित भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) परियोजना पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''वधावन बंदरगाह अगले 3-4 वर्षों में चालू हो जाएगा. यह बंदरगाह रसद की लागत को कम करने में मदद करेगा. पास में स्थित भारत के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जेएनपीए में टर्नअराउंड समय अधिक है. वधावन बंदरगाह के पास एक निकटवर्ती एयरपोर्ट भी होगा जो समुद्र पर भूमि पुनर्ग्रहण के माध्यम से बनाया जाएगा.
नासिक से वधावन बंदरगाह तक हाईवे का भी निर्माण
उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया के कई प्रमुख शहरों में ऐसे हवाई अड्डे हैं. इसमें बुलेट ट्रेन के लिए एक पड़ाव भी होगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा, '' महाराष्ट्र नासिक से वधावन बंदरगाह तक एक हाईवे का निर्माण कर रहा है जो यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के 17 जिले आधुनिक बंदरगाह से जुड़ जाएं. नागपुर को गोवा से जोड़ने के लिए शक्तिपीठ राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है. पिछड़े क्षेत्रों से गुजरने वाली यह सड़क परियोजना आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















