महाराष्ट्र में सियासी जुम्मा! मुंबई के जमीयत उलेमा की तरफ से MVA को जिताने की अपील
Maharashtra Election 2024: मुंबई के जमीयत उलेमा के अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन खान ने कहा कि शुक्रवार (15 नवंबर) को जुम्मे की नमाज के पहले सभी नमाजियों से MVA को वोट देने की अपील की गई.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, हर दिन एक नई बात सामने आ रही है. अब इस कड़ी में एक नया सियासी मोड़ सामने आया है. मुंबई के जमीयत उलेमा की तरफ से महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन की अपील की गई है.
दरअसल, मुंबई के जमीयत उलेमा के अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन खान ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि उनकी तरफ से महाराष्ट्र में शुक्रवार (15 नवंबर) को जुम्मे की नमाज के पहले जो सामाजिक संदेश दिया जाता है, उस दौरान सभी नमाजियों से महाविकास अघाड़ी को वोट देने की अपील की गई.
उद्धव ठाकरे को सीएम चेहरा बनाने की भी अपील
इसके साथ ही जमीयत उलेमा की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम चेहरा बनाने के लिए तमाम मस्जिदों में अपील की गई.इतना ही नहीं, लोकसभा के परिणामों को दोहराने और साथ मिलकर नफरत को हटाने की बात कही गई है.
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने क्या कहा?
उधर, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने X पर एक पोस्ट करते हुए हज़रत सज्जाद नोमानी का वीडियो शेयर करते हुए महाविकास अघाड़ी नेताओं को घेरा.
एक ऐसा व्होट जिहाद करो...
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) November 15, 2024
जिसके सिपेसालार है : शरद पवार
अझीम सिफाही है : उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, नानाजी पटौले
और हमारा निशाना महाराष्ट्र नही...तो दिल्ली...
ही मुक्ताफळे आहेत, ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्डाचे सज्जाद नोमानी यांची...
2 तासांपूर्वी त्यांच्या अधिकृत युट्युब हँडलवर हा… pic.twitter.com/thp2d2ZSVZ
बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के किसी उलेमा संगठन ने महाविकास अघाड़ी को 17 शर्तों के साथ पत्र लिखकर समर्थन देने की बात कही थी, जिसके दावों को कांग्रेस ने फर्जी ठहराया था. तो वहीं, कुछ दिन पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने महाविकास आघाड़ी (MVA) के 269 उम्मीदवारों को समर्थन की बात कही, जिसे बीजेपी बार-बार वोट जिहाद से भी जोड़ रही है.
अब ऐसे में वोट जिहाद का मुद्दा महाराष्ट्र में नया मोड़ लेता नजर आ रहा है, हालांकि महाविकास अघाड़ी ने मिल रहे समर्थनों को लेकर खुलकर अपनी राय अब तक नहीं रखी है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है, वहीं, 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
शिंदे गुट के मंत्री अब्दुल सत्तार का जिक्र कर BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, पूछ दिया ये सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























