महंगा होने के बाद मुंबई में अब कितने में मिलेगा LPG सिलेंडर? पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
LPG Cylinder Price In Mumbai: घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे.

LPG Cylinder Price In Mumbai: केंद्र सरकार ने महंगाई का झटका दिया है. सोमवार (7 अप्रैल) को घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये के बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. नई कीमत मंगलवार से लागू होगी. इस समय मुंबई में 802 रुपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर इसकी कीमत है.
ऐसे में कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 852.50 हो जाएगी. उज्जवला योजना के सिलेंडर 500 से बढ़ कर 550 रुपये हो जाएंगे.
मुंबई में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि इससे आम लोगों की जेब पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 90.03 रुपये है. वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 50 पैसे है.
कांग्रेस के हमले पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि जब वो सत्ता में थे तब उन्होंने ऑयल बांड लागू किया था जो हम अब तक चुका रहे हैं. आने वाले दिनों में कीमतें कम होंगी.
बता दें कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हाल के दिनों में गिरावत देखी गई है. कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल, 2021 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं.
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार कीमतों में कटौती करेगी, हालांकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद अब कटौती की उम्मीद खत्म हो गई है.
शिवसेना (यूबीटी) का निशाना
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि दुनियाभर में तेल के दामों ने भारी गिरावट देखी है, उम्मीद यह थी की देश की जनता को उसका लाभ मिलेगा और पेट्रोल/डीजल के दामों में छूट मिलेगी पर यह सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपना लूट लो मॉडल क़ायम रखा है! जय हो मोदी जी के मॉडल की !
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























