Kolhapur Accident: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रफ्तार का कहर, कार ने 5 लोगों को कुचला, खौफनाक वीडियो आया सामने
Kolhapur Car Accident: कोल्हापुर के साइबर चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित कार ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं.

Kolhapur Road Accident News: महाराष्ट्र में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने का मिला है. प्रदेश के कोल्हापुर में तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को कुचल दिया. इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं और दो की मौके पर ही मौत होने की खबर है. शुरुआती जानकारी है कि हादसा कार ड्राइवर के नियंत्रण खोने के की वजह से हुआ. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार पर से अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
ये दुर्घटना कोल्हापुर के साइबर चौक के पास हुई है. बताया जा रहा है कि साइबर चौक में एक तेज रफ्तार कार घुसी और आगे चल रहे दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. इसमें देखा गया कि कुछ लोग हवा में उछल गये.
सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर नहीं थम रहा है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार गाड़ी कई गाड़ियों को रोंदते हुए आगे बढ़ जा रही है. ये भीषण हादसा कोल्हापुर शहर के साइबर चौक पर हुआ. इस हादसे में करीब 3 लोगों की मौत हो चुकी है. एक कई लोग जख्मी हो… pic.twitter.com/R0ImuZB4tc
— ABP News (@ABPNews) June 3, 2024
कोल्हापुर में दर्दनाक सड़क हादसा
हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले हैरान रह गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घायलों का इलाज सीटी हॉस्पिटल और सीपीआर हॉस्पिटल में चल रहा है. कोल्हापुर के साइबर चौक पर हमेशा भीड़ रहती है. राजारामपुरी और शिवाजी यूनिवर्सिटी, राजाराम कॉलेज को जोड़ने वाले इस चौराहे पर दिन के समय काफी भीड़ रहती है.
जानकारी के मुताबिक इस चौक के किनारे कई स्कूल और साइबर कॉलेज भी हैं. इसी दौरान राजारामपुरी की ओर से तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि इनमें दोपहिया वाहनों पर सवार दो-तीन लोग हवा में उछलते दिखे. तो ये कार आगे जाकर सड़क के किनारे से टकरा गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: इंडिया गठबंधन में PM फेस कौन? संजय राउत बोले, 'नतीजों के 24 घंटे के भीतर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















