Kasba By-election Results 2023 Highlights: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की जीत, कसबा उपचुनाव में रवींद्र धंगेकर की ऐतिहासिक जीत
Pune Kasba Bypoll Results 2023 Highlights: पुणे की कसबा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बड़ी जीत दर्ज की है.

Background
Kasba Bypoll Results Live: रवींद्र धंगेकर ने उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया
एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस से) रवींद्र धंगेकर ने कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया.
Kasba Bypoll Results Live: एनसीपी विधायक नेता जयंत पाटिल का बयान
जयंत पाटिल ने कहा, गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और पिछले 1 साल में 200 रुपया से ज्यादा बढ़ गया है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए हमने टैक्स को कम करने की मांग की लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
Kasba Bypoll Results 2023: कसबा की जीत पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
कसबा में जीत हुई है और यह MVA की जीत है. जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई और उसे महाराष्ट्र की जनता ने देखा है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से निर्णय दिया हमने मांगा था अब चुनाव आयोग की नियुक्ति सरकार चीफ जस्टिस और विरोधी पार्टी मिल कर करेगी यह बड़ी जीत है. आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि ये तो BJP को सोचना है कि गद्दारों के साथ जाकर उनका फायदा हुआ या नुक्सान.
Kasba Bypoll Results: कसबा में मिली जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया
नाना पटोले ने कहा, बीजेपी ने सत्ता का दुरूपयोग किया और पैसे बांटे गए और गुंडों का सहारा लिया लेकिन कसबा की जनता ने उन्हें सबक सिखाया. बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
Kasba Bypoll Results: अजित पवार ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला
अजित पवार ने कहा, मुख्यमंत्री ने कसबा में रोड शो किया. क्या राज्य के मुख्यमंत्री कभी रोड शो करते हैं? मैंने ऐसा कहा तो उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों का मुख्यमंत्री हूं. आम लोगों से मिलेंगे. अब गौर कीजिए कि आम आदमी से मिलने के बाद भी आम आदमी ने उन्हें हरा दिया.
टॉप हेडलाइंस

