Kasba By-election Results 2023 Highlights: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की जीत, कसबा उपचुनाव में रवींद्र धंगेकर की ऐतिहासिक जीत
Pune Kasba Bypoll Results 2023 Highlights: पुणे की कसबा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बड़ी जीत दर्ज की है.

Background
Pune Kasba Bypoll Result 2023 Highlights: पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर बीजेपी के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है. धंगेकर को कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन प्राप्त है. जिला प्रशासन ने बताया कि इसके लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने 39 नामांकन पत्र दाखिला किए थे जिनमें कुल 11 नामांकन प्रपत्र जांच के बाद अमान्य पाए गए थे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
बीजेपी विधायक की मौत से खाली हुई सीट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार हेमंत रसाने और महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के नामांकन फॉर्म वैध घोषित किए गए हैं. धंगेकर कांग्रेस से हैं. वर्ष 2022 में बीजेपी के विधायक मुक्ता तिलक की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी. इसी वजह से उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ गई. हालांकि इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में गणेश बिडकर ने भी नामांकन दाखिल किया था, रसाने के नामांकन पत्र के स्वीकृत होने के बाद उनका नामांकन अमान्य करार दिया गया.
कांग्रेस के बाबासाहेब दाभेकर हैं निर्दलीय उम्मीदवार
बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने, निर्धारित समय में हलफनामा नहीं देने, पार्टी का एबी फॉर्म जमा नहीं करने और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अधिकांश नामांकन अमान्य हुए. कांग्रेस के बाबासाहेब दाभेकर ने दो नामांकन दाखिल किए थे. एक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनके नामांकन को अमान्य करार दिया गया क्योंकि पार्टी की ओर से एबी फॉर्म नहीं दिया गया था.
ये भी पढ़ें: शिवसेना टूटने के बाद अब व्हिप जारी होने पर क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?
Kasba Bypoll Results Live: रवींद्र धंगेकर ने उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया
एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस से) रवींद्र धंगेकर ने कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया.
Kasba Bypoll Results Live: एनसीपी विधायक नेता जयंत पाटिल का बयान
जयंत पाटिल ने कहा, गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और पिछले 1 साल में 200 रुपया से ज्यादा बढ़ गया है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए हमने टैक्स को कम करने की मांग की लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















