महाराष्ट्र के महिला की सड़क पर हुई डिलीवरी, पत्थर से काटी नाल, बुलाने पर भी नहीं आई एंबुलेंस
Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक आदिवासी महिला को एम्बुलेंस न मिलने पर सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. स्थानीय महिलाओं ने पत्थर से नाल काटी.

Jalgaon News: बड़े शहरों में चमक-धमक और ऊंची इमारतों के बीच एक दूसरी दुनिया भी है. वहां कई बार जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं और लोग परेशान रहते हैं. कई बार तो जान का खतरा भी बन जाता है. महाराष्ट्र के एक गांव में एक आदिवासी महिला ऐसी ही स्थिति से गुजरती है. उसे प्रसव के समय सड़क पर बच्चे को जन्म देना पड़ा. पास खड़ी महिलाएं मिलकर उसकी डिलीवरी में मदद करती रहीं.
दरसल यह मामला महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा तालुका के बोरमडी की है, जहां एक आदिवासी महिला की सड़क पर ही डिलीवरी होने की घटना सामने आई है, एंबुलेंस को आधे घंटे से ज़्यादा फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई. जिसके कारण महिला के पति उसे बाइक पर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान दुर्भाग्यपूर्ण रूप से, वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने प्रसव के समय सामग्री न होने के कारण पत्थर की मदद से नाल काटी .
'पूरी तरह से शर्म की बात है'
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे का चोपड़ा मतदार संघ है, और दूसरी ओर, जिले में तीन कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद, अगर किसी महिला को इस तरह से रास्ते पर ही डिलीवरी होती है, तो इससे बुरा और क्या हो सकता है? यह सवाल उठ रहा है. आदिवासी महिलाओं के साथ इस तरह के बर्ताव पर आदिवासी नेता प्रतिभा शिंदे ने सरकार पर गहरा गुस्सा व्यक्त किया है . शिंदे ने कहा कि हम 2025 में जी रहे है फिर भी यहां ऐसी स्थिति है तो यह पूरी तरह से शर्म की बात है .
फोन करने के बावजूद नहीं आई एंबुलेंस
शिंदे ने कहा कि यह कोई पहाड़ी इलाका नहीं है, पक्की सड़क वाला रास्ता है. महिला के पति ने डॉक्टर, नर्स से लेकर आंगनबाड़ी सेविका तक हर किसी को फोन किया. इसके बावजूद एंबुलेंस नहीं आई.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड किया जाए और उस महिला का जो वीडियो वायरल हुआ है, जिससे उसकी बदनामी हुई है, उसे लेकर के महिला को मुआवजा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे गुट के नेता की धमकी, 'राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत देंगे', कांग्रेस बोली, 'हम ऐसी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























