जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो फ्लाइट ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी, लेकिन सवा घंटे बाद ही उसे लैंड कराना पड़ा. इंडिगो के अनुसार, फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

IndiGo Airlines Bomb Threat: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुकी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी वजह से इसे नागपुर में इमरजेंसी लैंड करना पड़ा. उड़ाने भरने के सवा घंटे के अंदर ही विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया और एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
इंडिगो एयरलाइन्स के अनुसार, फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. विमान में जबलपुर से 62 पैसेंजर सवार थे. हालांकि कंपनी ने कुछ देर में ही नागपुर से हैदराबाद के लिए विमान उड़ान भरने का दावा किया है.
इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद शुरू हुई जांच
IndiGo की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है, "1 सितंबर 2024 को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6ई 7308 को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया. लैंड होने पर, सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. यात्रियों को सहायता के साथ-साथ जलपान भी दिया गया. किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं."
यात्रियों को उतारने के बाद सुरक्षित जगह ले जाया गया विमान
गौरतलब है कि रविवार की सुबह 8.00 बजे निर्धारित समय पर डुमना एयरपोर्ट से इंडिगों का एक विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरता है लेकिन ठीक एक घंटे बीस मिनट बाद, यानी सुबह 9.20 पर उस विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. दरअसल, फ्लाइट कैप्टन को सूचना मिलती है कि फ्लाइट में बम हो सकता है.
इसके बाद नागपुर में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल कर प्लेन को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाता है और जांच शुरू होती है. इंडिगो की मैनेजर हिना खान के अनुसार सभी यात्री और सामान सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में यात्री की मौत! भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















