Maharashtra News: पिता ने 24 साल की MBBS बेटी को मार दी गोली, 12वीं पास शख्स से की थी शादी
Crime in Jalgaon: महाराष्ट्र के जलगांव में सीआरपीएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी अपनी बेटी की हत्या कर दी. लड़की ने 12वीं पास शख्स से शादी की थी.

Maharashtra Murder News: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां सीआरपीएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी अपनी बेटी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि लड़की ने अपनी पसंद से एक 12वीं पास व्यक्ति से शादी कर ली थी. पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी.
पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया
50 साल की किरण मांगले ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से शनिवार रात 24 साल की बेटी तृप्ति वाघ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पति अविनाश वाघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना उस समय हुई जब वे उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा तहसील में अविनाश की बहन के हल्दी समारोह में शामिल होने गए थे.
घटना के बाद लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी
एक अधिकारी ने यह बताया कि पुलिस ने मांगले के बेटे निखिल मांगले को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने पिता के साथ अपराध स्थल पर गया था. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद आस-पास के लोगों में घटना को लेकर बहुत गुस्सा था, जिस कारण लोगों ने किरण मांगले की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे जलगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसे ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है. अविनाश का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
अधिकारी ने यह बताया कि अविनाश की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किरण और निखिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या से संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















