'कैसे जुड़े 39 लाख वोटर्स?', राहुल गांधी के इस आरोप पर CM देवेंद्र फडणवीस बोले- 'एक ही चुटकुला...'
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच वर्षों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे.

Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़े स्तर पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच सालों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे. राहुल गांधी ने कहा कि हमें लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची चाहिए.
राहुल गांधी के दावों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खारिज किया. उन्होंने कहा, ''वोटर्स कहां से आए, इसका जवाब चुनाव आयोग ने दिया है, इसका अलग से जवाब देना की जरुरत नहीं है. राहुल गांधी कवर फायरिंग कर हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि 8 तारीख को दिल्ली में उनकी सरकार हारने जा रही है. राहुल गांधी अपनी हार का आत्मचिंतन करें.''
फडणवीस ने कहा कि जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए तो उसपर हंसा नहीं करते!
जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए तो उसपर हंसा नहीं करते!#RahulGandhi @RahulGandhi
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 7, 2025
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''निर्वाचन आयोग को पारदर्शिता लानी चाहिए, महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची उपलब्ध कराना उसकी जिम्मेदारी है.'' राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले मौजूद थे.
संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का जमीर अगर मरा नहीं है, जिंदा है तो उसे राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए. लेकिन चुनाव आयोग गुलामी कर रहा है. ये 39 लाख वोटर अब बिहार जाएंगे. फिर यूपी जाएंगे...इसी तरीके से ये चुनाव जीतते हैं.
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
वहीं सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारे एक जीते हुए विधायक बैलट से दुबारा चुनाव चाहते हैं. हम चाहते हैं कि मशीन की बजाय मत पत्र से चुनाव हो. राज ठाकरे ने भी इसपर सवाल उठाए हैं.
राहुल गांधी के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी तथ्यों के साथ लिखित जवाब दिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















