पुणे: CM देवेंद्र फडणवीस ने संतपीठ में ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी का किया उद्घाटन, कई नेता रहे मौजूद
Devendra Fadnavis News: पुणे के चिखली में संतपीठ के ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी के उद्धाटन कार्यक्रम के अवसर पर CM देवेंद्र फडणवीस के साथ सांसद श्रीरंग बारणे, MLA महेश लांडगे समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार (18 जून) को पुणे में एक खास उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां चिखली में संत तुकाराम महाराज संतपीठ के ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया. इस मौके पर कई सांसद और विधायक समेत साहित्य से जुड़े लोग भी शामिल हुए.
ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी के उद्धाटन कार्यक्रम के अवसर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक महेश लांडगे, विधायक अमित गोरखे और वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सदानंद मोरे समेत कई अन्य लोगों की मौजूदगी रही.
🔸Inauguration of the auditorium and art gallery at Santpeeth, Chikhali at the hands of CM Devendra Fadnavis.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 18, 2025
MP Shrirang Appa Barne, MLA Mahesh Landge, MLA Amit Gorkhe and veteran litterateur Prof. Sadanand More were present.
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या हस्ते संतपीठ,… pic.twitter.com/6RZdHH5htm
CM फडणवीस के सामने संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति
इस मौके पर संतपीठ के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने संगीत कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. संतपीठ के छात्रों ने पखावज और तबला वादन का प्रदर्शन किया और शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सीएम फडणवीस ने किताब का किया विमोचन
संत पीठ से मूल्य शिक्षा देने वाली पुस्तकों का विमोचन भी किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को संत पीठ, चिखली में ऑडिटोरियम और आर्ट गैलरी के उद्घाटन कार्यक्रम में 'अक्षर संस्कार' सीरीज की अलग-अलग क्लास की इन किताबों का विमोचन किया. इसमें किंडरगार्टन से लेकर चौथी क्लास तक की अध्ययन पुस्तकें शामिल हैं.
संतपीठातून मूल्यशिक्षणाचे रोपण करणार्या पुस्तकांचे प्रकाशन...
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 18, 2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी आज संतपीठ, चिखली येथे प्रेक्षागृह व कलादालनाच्या उदघाटन कार्यक्रमात 'अक्षर संस्कार' मालिकेच्या या विविध इयत्तांच्या पुस्तकांचे प्रकाशन केले. यामध्ये बालवर्गापासून इयत्ता… pic.twitter.com/J01yV1NDsM
वृक्षारोपण अभियान
इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को ही पिंपरी-चिंचवड़ शहर में वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संदेश दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























