Thane Metro: अब पटरी पर आएगा ठाणे का ट्रैफिक, मेट्रो का इंतजार खत्म! एकनाथ शिंदे ने बताया कब दौड़ेगी ट्रेन
Thane Metro News: एकनाथ शिंदे ने कहा कि ठाणे में मेट्रो सेवा दिसंबर से शुरू होगी और ट्रायल रन सितंबर तक पूरा हो जाएगा. जल्द ही ठाणे वासियों को बेहतर सुविधा मिलने वाली है.

महाराष्ट्र में मुंबई के बाद अब ठाणे जिले में भी मेट्रो आने वाली है. शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस बात की जानकारी दी है कि सितंबर में मेट्रो का ट्रायल रन होगा और इसी साल मेट्रो का सफर भी आम जनता के लिए शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने ठाणेवासियों को मेट्रो का सपना दिखाया, लेकिन पूरा नहीं किया.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि सपना सिर्फ सपना ही रह गया. जमीनी स्तर पर कभी काम ही नहीं हो पाया लेकिन अब ठाणे में मेट्रो सेवा का सपना जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है. सितंबर तक ट्रायल रन पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर से मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.
एकनाथ शिंदे ने कहा, "ठाणे की जनता लंबे समय से मेट्रो सेवा का इंतजार कर रही थी. अब यह इंतजार खत्म होने वाला है. दिसंबर में यात्रियों के लिए मेट्रो के द्वार खुल जाएंगे. इससे न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि लोगों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव भी मिलेगा."
एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर साधा निशाना
एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने मेट्रो लाने का दावा किया था, लेकिन ठाणे के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली. "जब हमने और हमारे विधायकों ने प्रदर्शन किया, तब जाकर यहां मेट्रो का काम शुरू हुआ. विपक्ष केवल सपने दिखाता रहा, लेकिन आज मेट्रो वास्तव में मिलने वाली है."
'युद्धस्तर पर चल रहा निर्माण'
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सितंबर में ट्रायल रन को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए और दिसंबर में सेवा शुरू की जाए। इसके लिए सभी एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं.
आंतरिक मेट्रो नेटवर्क का भी शुभारंभ
शिंदे ने यह भी जानकारी दी कि ठाणे के आंतरिक मेट्रो नेटवर्क का प्रारंभिक काम भी शुरू हो गया है. यह नेटवर्क मुख्य मेट्रो लाइनों से जुड़कर यात्रियों को एकीकृत परिवहन प्रणाली प्रदान करेगा. इससे ठाणे के अलग-अलग इलाकों में आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी और शहर का यातायात दबाव काफी हद तक कम होगा.
शहर के विकास की दिशा में बड़ा कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि मेट्रो सेवा शुरू होने से ठाणे में रियल एस्टेट बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा और शहर की कनेक्टिविटी मुंबई के अन्य हिस्सों से बेहतर होगी. इसके साथ ही समय की बचत, ट्रैफिक जाम में कमी और प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि ट्रायल रन की सफलता के बाद दिसंबर से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी, जो ठाणे के विकास के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















