दिल्ली चुनाव और अरविंद केजरीवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, '...पता नहीं BJP के पास क्या जादू है'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.

Delhi Assembly Election 205 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि अगर काम के आधार पर देखें तो दिल्ली में वोट अरविंद केजरीवाल को ही मिलने चाहिए. महाराष्ट्र में भी हमने सोचा था कि वोट हमें (MVA) ही मिलेंगे, लेकिन पता नहीं बीजेपी के पास क्या जादू है. हमें आशा है कि आम आदमी पार्टी को अच्छी सीटें मिलेंगी और वापस यह लोग दिल्ली में जनता की सेवा में आएंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 39.81 फीसदी हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान सेंट्रल दिल्ली में 29.74 प्रतिशत हुआ है. वहीं मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोटिंग करोल बाग में हुई है.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अगर काम के आधार पर देखें तो दिल्ली में वोट अरविंद केजरीवाल को ही मिलने चाहिए। महाराष्ट्र में भी हमने सोचा था कि वोट हमें(MVA) ही मिलेंगे लेकिन पता नहीं भाजपा के पास क्या जादू है... हमें आशा है कि… pic.twitter.com/AeSCq2ULZQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ छप्पन लाख जनता करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे पर साधा निशाना
इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. अन्ना हजारे ने कहा, "मैं आज एक बात बताना चाहता हूं कि शुरुआत में अरविंद केजरीवाल मेरे साथ आए थे और उस दौरान उनकी नीयत साफ थी. वह सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे, इसलिए मुझे लगा कि वह एक अच्छा कार्यकर्ता है. हालांकि, जब मुझे पता चला कि वह (केजरीवाल) स्वार्थी हैं, तो मैंने उन्हें अपने साथ से हटा दिया."
उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो केजरीवाल के विचार अच्छे थे और उस दौरान तो वह किसी दल के बारे में भी नहीं सोचते थे. मगर अब वह शराब की बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस शराब के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया, उसके बारे में वह अब बात कर रहे हैं. केजरीवाल पहले अच्छे आदमी थे, मगर अब वह गलत राह पर हैं. मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे किसी से पैसा लेकर वोटिंग न करें और सोच-समझकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















