महाराष्ट्र के विकास कार्यों पर लग सकता है ब्रेक? ठेकेदारों ने दी ये बड़ी चेतावनी, जानें मामला
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के काम की रफ्तार थम सकती है. ठेकेदारों ने लंबित भुगतान पर हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 89 हजार करोड़ रुपये बकाया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठेकेदारों ने एक बार फिर सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है. ठेकेदारों का कहना है कि करीब 89 हजार करोड़ रुपये बकाया है. विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों ने ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया है. ठेकेदार काम बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल इस गंभीर मुद्दे पर राज्य अभियंता संघ और महाराष्ट्र ठेकेदार महासंघ की कल बैठक होने वाली है. बैठक में अगले आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी. कहा जा रहा है कि ठेकेदारों के भुगतान की समस्या लाडली बहन योजना की वजह से शुरू हुई है.
किस विभाग में कितना है बकाया?
लोक निर्माण विभाग- 46 हजार करोड़
जलजीवन मिशन- 16 हजार करोड़
ग्रामीण विकास विभाग- 8600 करोड़
जल संरक्षण विभाग- 19700 करोड़
नगर विकास विभाग- 1700 करोड़
ठेकेदारों ने हड़ताल की दी धमकी
कुल मिलाकर सभी विभागों पर 89 हजार करोड़ रुपये ठेकेदारों के बकाया बताए जा रहे हैं. ऐसे में ठेकेदारों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने आंदोलन का मूड बना लिया है. राज्य ठेकेदार महासंघ अध्यक्ष मिलिंद भोसले का आरोप है कि विभिन्न विभागों के ठेकेदारों को जुलाई 2024 से फंड नहीं मिल रहा है. इसलिए 5 फरवरी को संगठन ने हड़ताल की चेतावनी दी है.
ठेकेदारों के हड़ताल पर चले जाने से महाराष्ट्र में विभिन्न विकास योजनाओं की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का काम हो रहा है. ऐसे में ठेकेदारों के हड़ताल की वजह से महाराष्ट्र सरकार की परियोजनाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. महाराष्ट्र ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मिलिंद भोसले ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
BJP और शिवसेना नेताओं के बीच बयानबाजी जारी, अब शिंदे का जिक्र कर संजय राउत ने किया बड़ा दावा
Source: IOCL





















