एक्सप्लोरर

Maharashtra News: ठाणे के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत से हडकंप, जांच समिति गठित

Thane Hospital News: ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में लगातार हो रही मरीजों की मौत ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. 24 घंटे के भीतर अबतक कुल 18 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कलवा में नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हो गई. निगमायुक्त अभिजीत बांगर ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मौतों को हृदय विदारक बताया और कहा कि हाल में एक ही दिन में अस्पताल में पांच लोगों की मौत के बावजूद प्रशासन नहीं जागा.

मृतकों में 10 महिलाएं और आठ पुरुष
बांगर ने बताया कि मृतकों में 10 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं, जिनमें से छह ठाणे शहर से, चार कल्याण से, तीन शाहपुर से, एक-एक भिवंडी, उल्हासनगर और गोवंडी (मुंबई में) से थे, जबकि एक मरीज किसी अन्य जगह से और एक की पहचान नहीं हो पाई है . आयुक्त ने कहा कि मृत मरीजों में से 12 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी. मृतक मरीजों सबसे उम्रदराज 83 वर्षीय महिला थीं जबकि सबसे छोटा बच्चा चार साल का था.

स्वतंत्र जांच समिति का गठन
इससे पहले, दिन में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और स्थानीय पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी थी. बांगर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति के बारे में जानकारी ली और एक स्वतंत्र जांच समिति के गठन का आदेश दिया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवा आयुक्त करेंगे. उन्होंने बताया कि जांच समिति में जिलाधिकारी, निगम प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और सिविक सर्जन समेत अन्य शामिल होंगे. बांगर ने कहा कि यह समिति मौतों के नैदानिक पहलू की जांच करेगी.

इन बिमारियों से पीड़ित थे मरीज
उन्होंने बताया कि मृतक मरीजों को गुर्दे की पथरी, पक्षाघात, अल्सर, निमोनिया, केरोसिन विषाक्तता, सेप्टीसीमिया आदि जैसी समस्याएं थीं. आयुक्त ने कहा, ‘‘क्या उपचार दिया जा रहा था, इसकी जांच की जाएगी और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. कुछ परिजनों द्वारा लगाया गया लापरवाही का आरोप एक गंभीर मामला है, जिस पर जांच समिति गौर करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोविड ड्यूटी में तैनात सभी 500 ​​कर्मचारियों को संबंधित अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ नियुक्त किया गया है.’’

मंत्री सावंत ने मांगी रिपोर्ट
वहीं, मंत्री सावंत ने कहा कि अस्पताल के डीन को इस मामले में दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है और निकाय के कई अधिकारी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं. मामले के संबंध में पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें पिछले 24 घंटों में 17 मौतों की जानकारी मिली है. हमें बताया गया है कि प्रति दिन का औसत आंकड़ा छह से सात है.’’

अस्पताल में पुलिस की तैनाती
उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल प्रबंधन ने हमें बताया कि कुछ मरीज गंभीर अवस्था में वहां पहुंचे थे और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुछ बुजुर्ग थे. इतनी अधिक संख्या में मौतों के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने अस्पताल में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है.’’ सावंत ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन 17 मरीजों में से कुल 13 आईसीयू में थे. कुछ दिन पहले, अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य सरकार ने डीन से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.’’

होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘‘डीन की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह अस्पताल राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अंतर्गत आता है. मंत्री हसन मुशरिफ अस्पताल पहुंच गए हैं और वह मामले को देख रहे हैं.’’ महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन ने कहा कि 500 की क्षमता वाले अस्पताल में एक ही दिन में ‘‘16 मौतें’’ चिंता का विषय हैं. एनसीपी नेता और क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अस्पताल में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए.

मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. अस्पताल का दौरा करने वाली राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो. एनसीपी प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने अस्पताल में मौतों की विस्तृत जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ठाणे के हैं और चिकित्सीय लापरवाही के कारण ये मौतें उनके ही क्षेत्र में हुईं. एनसीपी नेता ने आरोप लगाया कि शिंदे ठाणे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ‘‘शायद सरकारें गिराने और बनाने में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास अपने क्षेत्र के लोगों के लिए समय नहीं है.’’

एनसीपी ने की आलोचना
एनसीपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने भी मुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना करते हुए कहा कि शिंदे ‘‘सरकार आपके द्वार’’ का दावा करते हैं, लेकिन उनके अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की हालत खस्ता है. ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हास्के ने कहा कि अस्पताल पर क्षमता से अधिक भार है और 500 मरीजों की क्षमता के मुकाबले प्रति दिन 650 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. म्हास्के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता भी हैं.

किया ये दावा
उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के सिविल अस्पताल में मरम्मत कार्य जारी रहने के चलते निगम अस्पताल पर मरीजों का भार बढ़ गया है. सूत्रों ने कहा कि 300 बिस्तरों वाला ठाणे सिविल अस्पताल 50 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहा है. भाजपा के विधान परिषद सदस्य निरंजन दावखरे ने कहा कि कुछ मरीजों को कलवा के अस्पताल से ठाणे सिविल अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. ठाणे से लोकसभा सदस्य राजन विचारे ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

मरीजों से पैसे मांगने के आरोप
उन्होंने दावा किया कि मरीजों से कुछ सेवाओं के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायतें भी सामने आई थीं.बाद में शाम को ठाणे जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मृतकों के नाम बताए. इसके मुताबिक, मृतकों की पहचान गीता (उम्र अज्ञात), जैदा शेख (60), सुनीता इंदुलकर (70), ताराबाई हरि गेज (56), भानुमती पाढ़ी (83), सनादी सबीरा मोहम्मद हुसैन (66), निनाद रमेश लोकुर (52), भास्कर भीमराव चाबुकस्वर (33), अमरीन अब्दुल कलाम अंसारी (33), अशोक जायसवाल (53), भगवान दामू (65), अब्दुल रहीम खान (58), सुनील तुकाराम पाटिल (55), ललिताबाई शंकर चव्हाण (42), चेतक सुनील गोडे (4), अशोक बी. निचल (81), नूरजहां खान (60) और कल्पना जयराम हुम्ने (65) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे से मिले नाना पटोले, 'INDIA' की बैठक, अजित और शरद पवार की मुलाकात को लेकर की चर्चा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget