अब समुद्र में नहीं छोड़ा जाएगा गंदा पानी, जानिए क्या है BMC की 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की खासियत
Mumbai News: मुंबई महानगर पालिका (BMC) 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर रही है, जिसका 50-60% काम पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2022 में इसकी नींव रखी थी.

एशिया की सबसे बड़ी नगर पालिका कही जाने वाली बीएमसी, भारी मात्रा में सीवेज को संसाधित कर उपयोग में लाने के लिए 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर रही है. इस परियोजना की आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2022 में रखी थी. अब इस परियोजना का 50-60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
समुद्री जल की गुणवत्ता में सुधार
महानगर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बृहन्मुंबई नगर निगम इन 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्थापना कर रहा है. इन सात परियोजनाओं के माध्यम से प्रतिदिन कुल 2,464 मिलियन लीटर (2,464 करोड़ लीटर) सीवेज का प्रसंस्करण किया जाएगा, जबकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स से समुद्री जल और समुद्री जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.
सीवेज परियोजनाएं कहां स्थापित की जा रही हैं, कितने लीटर पानी का प्रसंस्करण?
1- वर्ली में 50 करोड़ लीटर, 2- बांद्रा में 36 करोड़ लीटर, 3- मलाड में 45 करोड़ 4 लाख लीटर, 4- घाटकोपर में 33 करोड़ 7 लाख लीटर, 5- धारावी में 41 करोड़ 8 लाख लीटर, 6- भांडुप में 21 करोड़ 5 लाख लीटर और 7- वेसावे (वर्सोवा) में 1 करोड़ 8 लाख लीटर.
इन परियोजनाओं पर कुल 17 हजार करोड़ रुपये खर्च
मुंबई में ये 7 सीवेज परियोजनाएं 2051 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर स्थापित की जा रही हैं. इन परियोजनाओं पर कुल 17 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. भांडुप, घाटकोपर और वर्सोवा परियोजनाएं जुलाई 2026 में, वर्ली, बांद्रा और धारावी परियोजनाएं जुलाई 2027 में और मलाड परियोजना जुलाई 2028 में शुरू होने वाली है. इन परियोजनाओं से समुद्र में जल प्रदूषण में सुधार होगा.
नगर निगम ने कहा है कि द्वितीयक उपचार के बाद पानी समुद्र में छोड़ा जाएगा, जबकि तृतीयक उपचार के बाद पानी का उपयोग किया जाएगा. इससे स्वच्छ जल की बचत होगी. मीठी नदी के अपशिष्ट जल का उपचार धारावी के माध्यम से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 'भविष्य में देवेंद्र फडणवीस को केंद्र में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी', उद्धव ठाकरे ने दी जन्मदिन की बधाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















