BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका, ये दिग्गज महिला नेता BJP में शामिल
BMC Elections 2026: बीएमसी चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है. इस कड़ी में मुंबई की पूर्व मेयर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुईं.

मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. यहां शिवसेना यूबीटी से इस्तीफा देने वाली मुंबई की पूर्व मेयर शुभा राउल ने रविवार (04 जनवरी) को बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.
इससे पहले शुभा राउल ने बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात की थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. पूर्व मेयर शुभा राउल ने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को सौंपा. वो शिव आरोग्य सेना के अध्यक्ष पद पर भी काबिज थीं. उन्होंने पार्टी की सदस्यता और शिव आरोग्य सेना के अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया. उन्होंने कुछ ही शब्दों में अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे को सौंपा और अब बीजेपी का हिस्सा हो गईं.
शुभा राउल ने क्यों छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ?
हालांकि शुभा राउल की शिवसेना (यूबीटी) से नाराजगी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. शुभा राउल को ठाकरे की शिवसेना में एक बड़ी महिला नेता के तौर पर जाना जाता था. अब बीएमसी चुनाव को लेकर अभियान और तेज हुआ है, इस बीच अच्छी सियासी पकड़ वाली महिला नेता का इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ जाना शिवसेना यूबीटी के लिए बड़ा झटका है.
ठाकरे ब्रदर्स का घोषणा पत्र जारी
ठाकरे ब्रदर्स ने रविवार (04 जनवरी) को मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए 'शब्द ठाकरे' घोषणापत्र जारी किया. इसमें ऐसे कई वादे किए गए हैं, जिसका मुंबईकरों की ज़िंदगी पर बड़ा असर पड़ता है. इसमें कर्मचारियों और मुंबईकरों के लिए घर, डेकेयर सेंटर, पेट एनिमल, पानी और सीवेज, सड़कें, बिजली, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार जैसे कई मुद्दे शामिल हैं. इस मौके पर राज ठाकरे करीब 20 साल बाद शिवसेना भवन पहुंचे थे.
'वोट चोरी के बाद अब वे उम्मीदवारों की चोरी कर रहे'
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''देश का माहौल ऐसा है मानो लोकतंत्र की जगह भीड़तंत्र ने ले ली हो.'' नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशियों के निर्विरोध जीतने पर उन्होंने टिप्पणी की. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, ''वोट चोरी के बाद अब वे उम्मीदवारों की भी चोरी कर रहे हैं. जिन सीट पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, वहां चुनाव रद्द करें और उन वार्ड में फिर से चुनाव प्रक्रिया शुरू करें.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















