Nashik: ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में आग, 2 की मौत, 17 घायल, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख सहायता राशि
फैक्ट्री के बॉयलर प्लांट में धमाके के बाद भयंकर आग लग गई. आग के चलते कई मीटर ऊंची लपटें उठ रही थीं, जबकि कई किलोमीटर तक धुआं देखा गया.

Blast In Nashik factory: महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित एक पॉली फिल्म फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित फैक्ट्री में रविवार सुबह 11 बजे बॉयलर प्लांट में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई और भयंक लपटें दिखने लगीं. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव में जुट गई. भारतीय सेना के दक्षिणी कमांड ने अपने फेसबुक पेज पर हादसे के बाद का वीडियो शेयर किया है जिसमें ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.
A massive fire incident at a industry located at Igatpuri #Maharashtra. Prompt & timely response by #SouthernCommand Search & Rescue Helicopter requisitioned by civil administration to evacuate casualty.#SouthernCommandYodha#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/0vHqRgTfZD
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) January 1, 2023
ब्लास्ट इतना तेज था कि आस-पास स्थित गांवों तक इसकी आवाज सुनी गई. दूर से ही आग और धुएं की लपटें देखी जा रही थीं.
सीएम शिंदे ने कहा, "चूंकि यह एक स्वचालित प्लांट था, जिसके चलते विस्फोट के समय बहुत अधिक लोग मौजूद नहीं थे. बचाव कार्यों के लिए जो भी प्रयास करने की आवश्यकता होगी, सरकार करेगी. इसमें कोई कमी नहीं होगी. हमारे अधिकारी, जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं."
यह भी पढ़ें- Bijapur Naxalite Attack: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की बदले की कार्रवाई! साल के पहले दिन ग्रामीण को अगवा कर हत्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















