महाराष्ट्र के भिवंडी में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Bhiwandi Fire News: महाराष्ट्र के भिवंडी में जिस केमिकल गोदाम में आग लगी है वो वलपाड़ा के प्रतेश कॉम्प्लेक्स में स्थित हैं. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.

Bhiwandi Chemical Warehouse Fire: महाराष्ट्र में भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के वलपाड़ा में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. ये केमिकल गोदाम वलपाड़ा के प्रतेश कॉम्प्लेक्स में स्थित हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
आग की लपटों के बीच इलाके में दूर तक धुंआ फैल गया है. आग लगने वाली जगह के आस-पास लोगों की भीड़ जुटी दिखी. कुछ लोग आग की तस्वीरें लेते हुए भी नजर आए. फिलहाल आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
Maharashtra: A massive fire broke out in a chemical warehouse located in Pritesh Complex, Valpada, Bhiwandi rural area. The cause of the fire remains unknown. Two fire brigade vehicles have reached the scene to control the blaze pic.twitter.com/vewcmmtrJ7
— IANS (@ians_india) June 14, 2025
भिवंडी के मितपाड़ा में 12 जून को लगी थी आग
इससे पहले गुरुवार (12 जून) को ठाणे के भिवंडी इलाके के मितपाड़ा में एक साइजिंग यूनिट में भीषण आग लग गई थी. भिवंडी निजामपुरा नगर निगम के दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया था कि आग की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आग रात 8 बजे लगी. दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने रात 10:45 बजे आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है."
मई महीने में भिवंडी में 22 गोदामों में लगी थी आग
वहीं, 13 मई को तड़के सुबह भिवंडी के वडपे गांव में रिचलैंड कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी, जिसमें केमिकल, प्रिंटिंग मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी सप्लीमेंट, कपड़े, इवेंट डेकोरेशन मटीरियल और फर्नीचर से भरे 22 गोदाम जलकर खाक हो गए थे. कॉम्प्लेक्स की तीन इमारतों में से एक में सुबह करीब 3.30 बजे आग लगी, जिसमें एक-दूसरे के बगल में अलग-अलग गोदाम थे.
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग तेजी से दो अन्य इमारतों में फैल गई, जो धातु की चादरों से बनी थीं और 10 घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक इस घटना में करीब 250 करोड़ी रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















