Ambedkar Jayanti: महाराष्ट्र के ठाणे में अंबेडकर जयंती पर भिड़े दो गुट, प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर हुई झड़प
Ambedkar Jayanti 2025: महाराष्ट्र के ठाणे में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पहले माल्यार्पण करने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. इसमें कुछ लोग घायल हुए और वाहनों को नुकसान पहुंचा.

Ambedkar Jayanti 2025 News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में सोमवार को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. यह झड़प बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने को लेकर कहासुनी के बाद हुई. मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
डोंबिवली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना मशाल चौक पर हुई. उन्होंने कहा, "लोग रविवार देर रात 1:45 बजे से ही समारोह स्थल पर एकत्र होने लगे थे. एक समूह बाबासाहेब की प्रतिमा पर पहले माल्यार्पण करना चाहता था, लेकिन दूसरे समूह के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. इसे लेकर उनके बीच हुई बहस झड़प में तब्दील हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए और वाहनों को नुकसान पहुंचा."
उन्होंने कहा, "गिरफ्तार और घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना की जांच जारी है."
अकोला में अंबेडकर जयंती पर पथराव
वहीं अकोला शहर के गंगा नगर बाईपास के पास अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विवाद कर पथराव किया. जवाब में भी पथराव हुआ. सूचना मिलने पर ओल्ड सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने दोनों समूहों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया. स्थिति अब नियंत्रण में है.
सूचना के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान किसी ने पास में खड़ी गाड़ी पर पत्थर फेंका. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया. ओल्ड सिटी के पीएसओ ने मौके पर पहुंचकर जमा भीड़ को हटाया और कार्यक्रम को बंद कराया.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अर्पित की पुष्पांजलि
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती पर मुंबई के चैत्यभूमि में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे, राज्य कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार और संजय शिरसाट ने भी मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर के अंतिम विश्राम स्थल चैत्यभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक और भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन."
Source: IOCL





















