सोशल मीडिया पर लड़की ने मुस्लिमों को लेकर कही आपत्तिजनक बात, वारिस पठान बोले- 'मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा' की ये मांग
Maharashtra News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधती नजर आ रही है. इस पर वारिस पठान ने नाराजगी जताई है.

Maharashtra Latest News: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से विवाद बढ़ता दिख रहा है. वीडियो में एक लड़की पाकिस्तान के खिलाफ टिप्पणी करते हुए मुस्लिम समुदाय को भी निशाने पर लेती दिख रही है. इस वीडियो पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और केंद्रीय गृह मंत्री से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वारिस पठान ने अपने 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “ये है @Sharmishta__19. इसने जो भी बेहूदा अल्फाज इस्तेमाल किए हैं, कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा. जब पूरा देश एक साथ मिलकर खड़ा है, इस वक्त इस तरह की भाषा बोलकर ये देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है. हमारी भारत के गृह मंत्री से गुजारिश है कि इसे फौरन हिरासत में लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.”
लड़की ने वीडियो में क्या कहा?
वायरल वीडियो में दिख रही लड़की एक अन्य सोशल मीडिया यूजर के कमेंट का जवाब देती नजर आ रही है. वह कहती है, “इन मोहतरमा को लगता है कि भारत ने पहले ही ओपन फायर कर दिया बिना किसी कारण. दीदी, आप पागल-वागल हैं क्या? पहलगाम अटैक का नाम सुना है? उससे पहले बाकी अटैक्स के नाम सुने हैं आपने? कब से तबाही मचा रहा है पाकिस्तान तो क्या भारत कुछ न करे? हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते. हम महात्मा गांधी के भक्त नहीं हैं अब.”
वीडियो में लड़की में पैगंबर मुहम्मद और हूरों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी करती है, जिसे लेकर वारिस पठान ने नाराजगी जताई है. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया 2 हिस्सों में बंट गया. कुछ लोग लड़की का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे घोर आपत्तिजनक और समाज में नफरत फैलाने वाला मान रहे हैं.
यही वजह है कि AIMIM नेता वारिस पठान ने लड़की की टिप्पणियों को 'बेहूदा' और 'उकसाने वाली' करार दिया. उन्होंने इसे केवल सोशल मीडिया पर बयानबाजी तक सीमित न मानते हुए कानूनी कार्यवाही की जरूरत बताई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























