एमपी के मंत्री विजय शाह के घर पर पोती गई कालिख, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी
Protest Against Vijay Shah: एमपी के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया, जिससे विपक्ष नाराज है. कांग्रेस नेताओं ने शाह के घर पर विरोध प्रदर्शन किया और नेमप्लेट पर कालिख पोती.

Vijay Shah on Colonel Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह ने मंगलवार (13 मई) को कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जो बयान दिया था, उससे लोगों में नाराजगी है. विपक्ष के नेता लगातार विजय शाह को घेर रहे हैं और बीजेपी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच मंत्री विजय शाह के आवास पर कुछ कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताते हुए कालिख भी पोती.
विजय शाह के घर और उनकी नेमप्लेट पर कालिख पोतने का वीडियो एमपी कांग्रेस ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा, ''BJP सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ उनके बंगले पहुंचकर नेम प्लेट पर कालिख पोती!''
BJP सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा "कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन" बताने के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ उनके बंगले पहुंचकर नेम प्लेट पर कालिख पोती!
— MP Congress (@INCMP) May 13, 2025
• विजय शाह जैसे नेता सत्ता के नशे में इतना गिर चुके हैं कि अब वो देश की बहादुर… pic.twitter.com/c3aiOe1i8q
'सत्ता के नसे में गिर चुके हैं विजय शाह'
एमपी कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया, ''विजय शाह जैसे नेता सत्ता के नशे में इतना गिर चुके हैं कि अब वो देश की बहादुर बेटियों के विरुद्ध भी जहर उगल रहे हैं. ये न सिर्फ सेना बल्कि पूरे देश का अपमान है.''
विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करे बीजेपी- जीतू पटवारी
विजय शाह पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, ''बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने पाकिस्तान की सेना को थर्रा देने वाली भारत की बेटियों के खिलाफ इतने छोटे शब्दों में बयान दिया. वह मोहन यादव की कैबिनेट के मंत्री हैं. अब मोहन यादव को स्पष्ट करना पड़ेगा कि विजय शाह के बयान से उनका मंत्रिमण्डल और बीजेपी सहमत हैं क्या? अगर नहीं, तो विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करें. सेना में रहते हुए जिन बेटियों ने अपने प्राणों को दांव पर लगाकर देश के सम्मान को बढ़ाया, उनके लिए इतने खराब शब्दों का उपयोग करना, देश का अपमान है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























