जबलपुर में बीच हाईवे पर BJP नेता से लूट, हीरे और सोने की चेन छीनी, उज्जैन जा रहे थे नेता
Jabalpur News: उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता सुजीत सिंह, जबलपुर में परिवार संग लूट का शिकार हुए. नागपुर-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशों ने तलवार और रॉड से हमला कर हीरे-सोने की चेन लूट ली.

Jabalpur Crime News: उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर में लूटपाट हो गई. हाईवे पर तलवार और रॉड लेकर पहुंचे बदमाशों ने धमका कर बीजेपी नेता से हीरे और सोने की चेन छीन लिया. इतना ही नहीं, नेता पर जानलेवा हमला भी किया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले बीजेपी नेता सुजीत सिंह और उनके परिजन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए गाड़ी से उज्जैन जा रहे थे. पहले वे मैहर देवी दर्शन करने गए और वहां से उज्जैन रवाना हुए. इस दौरान नेता और उनके परिवार वाले नागपुर-प्रयागराज हाइवे के पास रेस्ट करने रुके. तभी वहां कुछ बदमाश आए और उनके साथ लूटपाट की.
आराम करने रुके थे नेता, तभी हुई लूट
बीजेपी नेता सुजीत सिंह और उनके परिवार वालों ने खितौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि लूट करने के लिए चार से पांच बदमाश आए थे और उनके पास हथियार भी थे. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दो बदमाशों ने नेता को पकड़ा, बाकियों ने छीनी चेन
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सुजीत सिंह अपनी पत्नी नीतू सिंह, बेटे श्रेय, साथी गुलजार और ड्राइवर टीपू सुल्तान के साथ कार से उज्जैन जा रहे थे. रात के करीब 10.00 बज रहे थे, जब वे नेशनल हाईवे पर खितौला स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इस दौरान ड्राइवर टीपू ने बाथरूम जाने के लिए कार रोकी.
जब बीजेपी नेता गाड़ी से उतरे, तभी हथियारबंद बदमाशों ने तलवार और चाकू से उनपर हमला बोल दिया. दो बदमाशों ने नेता को पकड़ा और बाकी लूटपाट करने लगे. नेता के गले से पांच तोले की चेन छीन ली.
ड्राइवर, पत्नी और बेटे पर भी हमला, हूटर बजाने पर भागे बदमाश
इस बीच जब नेता का ड्राइवर टीपू सुल्तान उन्हें बचाने के लिए पहुंचा, तो बदमाशों ने उसपर भी हमला कर दिया. उसके साथ मारपीट की और जमीन पर गिराने के घसीटा. सुजीत सिंह के बेटे श्रेय और पत्नी नीतू भी गाड़ी से उतरकर बीच बचाव करने लगे. बदमाशों ने श्रेय को चाकू मार दिया. साथी गुलजार पर भी हमला किया गया. जब गाड़ी का हूटर बजा तो बदमाश वहां से भाग गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























