Singrauli Murder Case: गर्लफ्रेंड से जुदाई सह न सका! गुस्से में आकर कर दिया प्रेमिका के मंगेतर का कत्ल
Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक युवक ने अपने प्रेमिका के मंगेतर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

Singrauli Murder News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के हर्रई इलाके से लव एफेयर का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने के बाद प्रेमी ने उसके होने वाले मंगेतर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, माड़ा थाना क्षेत्र के कर्सुआलाल निवासी राजेंद्र साकेत को आरोपी रमेश साकेत ने सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे अधमरा कर दिया था. इसके बाद घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव के आसपास सन्नाटा पसर गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने मुआयना किया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुसिल ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश साकेत चाहता था कि उसकी प्रेमिका नीलम साकेत की शादी किसी दूसरे शख्स के साथ न हो. लेकिन जब शादी तय हो गई और इसकी खबर आरोपी को मिली तो वो आग बबूला हो गया. इसके बाद उसने प्रेमिका के मंगेतर को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. बुधवार की रात आरोपी हर्रई पश्चिम गांव में पहुंचा. जहां प्रेमिका का मंगेतर आया हुआ था. इसके बाद देर रात उसने योजनाबद्ध तरीके से राजेन्द्र साकेत के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
ये है पूरा मामला
बता दें हर्रई पश्चिम गांव निवासी नीलम साकेत की शादी राजस्थान में हुई थी. पति की मौत के बाद महिला मायके में रहने लगी थी. इसी बीच कचनी निवासी रमेश साकेत से उसका प्रेम संबंध हो गया. दोनों साथ रहने लगे, लेकिन कुछ महीने बाद रमेश उससे मारपीट करने लगा. जिससे तंग आकर नीलम ने उसके साथ रहने से इंकार दिया और वो मायके चली गई. इसके बाद हाल ही में उसकी शादी राजेंद्र साकेत के साथ तय हुई थी. ये बात रमेश से सहन नहीं हुई और गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.
घटना की जानकारी देते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि हर्रई पश्चिम गांव में आरोपी रमेश साकेत ने राजेन्द्र साकेत के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.
बड़ी राहत! अब किस्तों में जमा कर सकेंगे बिजली बिल, इस राज्य में हुआ ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























