MP Election 2023: 'क्या डराकर लेंगे वोट... घटिया स्तर पर उतर आई है कांग्रेस', CM शिवराज ने बोला हमला
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस घटिया स्तर पर राजनीति कर रही है.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राजनीतिक दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर दिख रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस घटिया स्तर पर उतर आई है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कांग्रेस पर कई प्रकार के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा,"कांग्रेस घटिया स्तर पर उतर आई है. उनके नेता और कार्यकर्ता जनता को डरा रहे हैं. पहले अधिकारी और कर्मचारी को डराते थे लेकिन आज उनके एक नेता ने महिला स्वयं सहायता समूह को डराते हुए भाषण दिया और कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो घरों का चूल्हा नहीं जलेगा और तुम्हारे बच्चे भूखे रह जाएंगे. मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कह रहा हूं कि कांग्रेस इस स्तर पर न उतरे. आप क्या डराकर वोट लेंगे."
सीएम शिवराज सिंह का कांग्रेस पर हमला
दरअसल चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता को डरा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आप जनता को डरा कर वोट लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता डरावनी भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेता ने भाषण दिया है कि उनकी सरकार आई तो घरों का चूल्हा नहीं जलेगा.
शिक्षकों की दी जा रही है ट्रेनिंग
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में लगे हैं. इस बीच अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी चुनावी ड्यूटी लगाई जा रही है. इसके साथ ही चुनाव से पहले उन्हें ट्रेनिंग भी कराई जा रही है. इसके साथ ही जो शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए उन्हें प्रशासन की ओर से शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















