MP News: कूनो नेशनल पार्क से लापता मादा चीता 'निर्वा' को इस खास बाड़े में रखा, 22 दिन से थी लापता
Madhya Pradesh News: निर्वा को कूनो नेशनल पार्क के धोरेट रेंज में सुबह लगभग 10 बजे देखा गया, कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद पशुचिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की और उसकी हालत अच्छी पाई गई.

Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता निर्वा आखिरकार पकड़ी गई है. दरअसल, निर्वा 21 जुलाई से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से लापता थी, उसे रविवार को पकड़ लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि इस चीते को केएनपी में छोड़े जाने से पहले 'ऑब्जर्वेशन' बोमा में रखा गया था.
लापता चीते का मिल जाना 'प्रोजेक्ट चीता' से जुड़े अधिकारियों के लिए बड़ी राहत है. दो मादा चीते निर्वा और धात्री, रडार से बाहर हो गई थीं और उनके रेडियो कॉलर ने भी काम करना बंद कर दिया था. धात्री 2 अगस्त को मृत पाई गई थी. हालांकि, कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने निर्वा की लगातार तलाश जारी रखी.
ठीक पाई गई हालत
वहीं रविवार को मध्य प्रदेश वन विभाग के मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, निर्वा को कूनो नेशनल पार्क के धोरेट रेंज में सुबह लगभग 10 बजे देखा गया, कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि पशुचिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की और उसकी हालत अच्छी पाई गई.
100 से ज्यादा कर्मचारी कर रहे थे तलाश
विज्ञप्ति में कहा गया है, "निर्वा स्वस्थ है और उसे आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए बोमा (बाड़े) के अंदर रखा गया है." अधिकारी, पशुचिकित्सक और चीता ट्रैकर्स सहित 100 से अधिक फील्ड कर्मचारी दिन-रात इस चीता की तलाश कर रहे थे. जमीन पर टीम के अलावा, दो ड्रोन और एक डॉग स्क्वायड को भी तलाशी अभियान में तैनात किया गया था.
ग्रामीणों को भी दी गई थी सूचना
विज्ञप्ति में कहा गया था कि निर्वा को 15-20 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशा जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को भी निर्वा के बारे में जानकारी दी गई थी और दिखने पर सूचित करने के लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























