एक्सप्लोरर
Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर में एक शख्स ने की खजराना गणेश मंदिर में 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश, किए जाएंगे ये काम
Khajrana Ganesh Mandir: खजराना गणेश मंदिर के विकास कार्यों के लिए एक भक्त ने 10 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा एक और भक्त भी 5 करोड़ की राशि का सहयोग देने को तैयार है.

खजराना गणेश मंदिर के विकास के कामों के लिए कई भक्तों ने दिया सहयोग का प्रस्ताव
Khajrana Ganesh Mandir: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने 2 फरवरी को परिसर में भक्त निवास प्रवचन हॉल और दूसरे विकास कार्य भक्तों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया था. इसके तहत बड़ी संख्या में भक्तों ने सहयोग करने के प्रस्ताव प्रबंध समिति को दिए हैं. कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह (Manish Singh) और मंदिर प्रशासक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) की पहल पर अकेले एक भक्त ने ही भक्त निवास और प्रवचन हॉल बनाने के लिए अपनी मां की स्मृति में 10 करोड़ की राशि दान देने का लिखित प्रस्ताव मंदिर प्रबंध समिति को दिया है.
मंदिर प्रशासक प्रतिभा पाल ने बताया कि एक और भक्त ने भी मंदिर के विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि कई दूसरे भक्त भी इन विकास कार्यों के लिए सहयोग देने को तैयार हैं. जिन भक्तों ने करोड़ों की राशि देने का प्रस्ताव रखा है. उनके ट्रस्ट और मंदिर प्रबंधन के बीच एक एमओयू साइन किया जायेगा. साथ ही टीएंडसी और नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कर अगले डेढ़ साल में यह दोनों काम पूरे कर लिए जायेंगे.
जानें- किसने दिया है 10 करोड़ की राशि दान देने का प्रस्ताव?
आपको बता दें कि गणेश मंदिर परिसर में भक्त निवास प्रवचन हॉल, गौशाला और एमआर 10 पर स्थित मंदिर की जमीन पर संस्कृत विद्यालय बनाकर देने का प्रस्ताव भगवान गणेश के एक भक्त बल्लू छावछरिया ने पिछले दिनों मंदिर प्रबंधन समिति को दिया. बल्लू छावछरिया ने बताया कि वह अपनी मां के नाम पर स्थापित स्वर्गीय सूठी बाई दौलतराम छावछरिया परमार्थिक ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में प्रवचन हॉल, भक्त निवास, गौशाला और संस्कृत विद्यालय बनाकर मंदिर प्रबंध समिति को सौंप देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे निर्माण पर लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























