खेलो इंडिया यूथ गेम्स: भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज, खेल के लिए सजा सैंडिस मैदान
Bihar News: भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत सातवें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत ने तीरंदाजी में निशाना साधा.

Khelo India Youth Games: बिहार में रविवार (04 मई) से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शुभारंभ हो गया है. भागलपुर के सैंडिस मैदान में आयोजन की शुरुआत अंडर-19 तीरंदाजी प्रतियोगिता से हुई. पहली बार बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है. पांच जिलों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पांच शहरों में नालंदा का राजगीर, भागलपुर, गया, पटना और बेगूसराय शामिल हैं. खेल के आयोजन को लेकर भागलपुर प्रशासन काफी उत्साहित है.
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने आयोजन में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने भागलपुर में व्यवस्था को देखकर सभी खिलाड़ियों ने खुशी जताई है. डीएम ने कहा कि अभिभावक भी बच्चों को लेकर सैंडिस मैदान पहुंचें. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शिरकत करने प्रतिभागियों का जिलाधिकारी ने उत्साहवर्धन किया. उन्होंने तीरअंदाजी में भी हाथ आजमाए. भागलपुर में पुलिस भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को लेकर उत्साहित नजर आई.
#WATCH बिहार: भागलपुर के सैंडिस मैदान में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत अंडर-19 तीरंदाजी प्रतियोगिता से हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
भागलपुर समेत बिहार के 5 जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी की जा रही है। pic.twitter.com/v4kFVJ5QNh
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज
एसएसपी हृदयकांत ने देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के भी माकूल बंदोबस्त किए गए हैं. सभी जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. खिलाड़ियों के स्वागत, आवासन, भागीदारी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
भागलपुर में सजा सैंडिस मैदान
उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा. बता दें कि बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का आयोजन है. भागलपुर के खाते में तीरंदाजी और बैडमिंटन की मेजबानी आई है. जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत ने निशाना साधकर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सैंडिस मैदान में तीरंदाज के धुरंधर मेडल पर निशाना साधेंगे.
ये भी पढ़ें- NEET 2025: बिहार में NEET परीक्षा के लिए सेंटर्स पर सख्त निगरानी, 125 परीक्षा केंद्र पर आज पहुंचेंगे 1.19 लाख छात्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















