Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'देश प्रधानमंत्री चुन रहा है, कोई साड़ी थोड़ी...'
Lok Sabha Elections 2024: बाबूलाल मरांडी ने अखिलेश यादव से कहा कि, लोकतंत्र का मजाक उड़ा कर हद कर दिए आप! जनता को ऐसा शख्स चाहिए जो उनकी तकलीफें कम कर सके. देश को तरक्की के पथ पर आगे ले जाए.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जनता को जिस तरह का प्रधानमंत्री चाहिए उस तरह का पीएम मिलेगा, क्योंकि अब 26 विपक्षी दल एक साथ हैं. वहीं इस बयान पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने जमकर निशाना साधा है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'भई अखिलेश यादव जी, देश प्रधानमंत्री चुन रहा है, कोई साड़ी थोड़ी न खरीद रही है कि आप उसे अलग अलग डिजाइन, कलर और सैंपल दिखा रहे हैं? झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि, 'लोकतंत्र का मजाक उड़ा कर हद कर दिए आप! जनता को ऐसा शख्स चाहिए जो उनकी तकलीफें कम कर सके. देश को तरक्की के पथ पर आगे ले जाए. जनता ने फैसला कर लिया है. आएंगे तो नरेंद्र मोदी ही.'
भई अखिलेश यादव जी,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 29, 2023
देश प्रधानमंत्री चुन रहा है, कोई साड़ी थोड़ी न ख़रीद रही है कि आप उसे अलग अलग डिज़ाइन, कलर , और सैंपल दिखा रहे हैं? लोकतंत्र का मज़ाक़ उड़ा कर हद कर दिये आप!
जनता को ऐसा शख्स चाहिए जो उनकी तकलीफें कम कर सके, देश को तरक्की के पथ पर आगे ले जाए। जनता ने फ़ैसला… pic.twitter.com/qpBNPlTiQ0
मणिपुर की घटना को लेकर भी बोला हमला
वहीं इससे पहले संसद के मॉनसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश यादव ने कहा, मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है वह सरकार कर रही है. अगर सरकार इसे लेकर जागरूक होती, तो घटनाएं कम होतीं. इसलिए प्रधानमंत्री और बीजेपी लोकसभा का सामना नहीं कर सकते. जब प्रधानमंत्री ने संसद की सीढ़ियों पर माथा टेका, तो लोगों को लगा कि लोकतंत्र मजबूत होगा, लेकिन वही सरकार आज लोकसभा का सामना नहीं कर सकती है.
Source: IOCL























