Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में I.N.D.I.A. की बैठक पर लालू प्रसाद यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- किसे मुद्दे पर होगी गठबंधन की मीटिंग
लालू यादव ने कहा, मोदी जी वाहवाही लूटने के लिए जी20 का आयोजन किए और देश का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. चुनाव नजदीक आते ही गैस सिलेंडर का दाम घटा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

Jharkhand News: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी देवघर पहुंचे. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आज सुबह सात बजे पूजा-अर्चना की. इसके बाद बाबा बासुकीनाथ के लिए निकल गए और यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वापस देवघर सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि, अब हम पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और सबसे बड़े डॉक्टर बाबा बैद्यनाथ हैं और बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद मिल गया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में I.N.D.I.A. अलायंस की आगामी बैठक पर भी प्रतिक्रिया दी.
लालू ने कहा कि, बाबा के बुलावे के बिना यहां कोई नहीं आता बाबा ने बुलाया और हम पहुंचे. अब सब ठीक होगा और I.N.D.I.A गठबंधन को भी ताकत मिलेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को भगाएंगे. बजरंगबली ने बीजेपी को कर्नाटक में गदा से मारा अब बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद मिल गया है अब इन्हें केंद्र से भगाएंगे. आगे लालू ने कहा कि, उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन ने जीत की शुरुआत कर दी हैं. झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल और उत्तर प्रदेश में अच्छी जीत दर्ज की हैं. आने वाले विधान सभा में भी I.N.D.I.A गठबंधन की जीत होगी.
वाहवाही लूटने में लगा पीएम मोदी
लालू ने कहा कि मोदी जी वाहवाही लूटने के लिए जी20 का आयोजन किए और देश का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. जी20 से देश की जनता को कोई लाभ नहीं होगा. चुनाव नजदीक आते ही जुमले बाजी शुरू कर देते हैं और गैस सिलेंडर का दाम घटा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. पेट्रोल डीजल गैस मोदी का नहीं है जो जब मन करे घटा दिया और बढ़ा दिया इससे देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है. इनके शासन में देश लूट रहा है I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार आएगी. इसके लिए हमलोग 28 पार्टियां एक होकर तैयारी में लगे हुए हैं. 13 तारीख से हम लोगों की बैठक शुरू हो रही है, जिसमें समन्वय समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे और सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















