झारखंड में ईद, सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ी, संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी
Jharkhand Security Tightened: ईद-उल-फितर सोमवार (31 मार्च) को मनाए जाने की उम्मीद है, जबकि आदिवासी त्योहार सरहुल 1 अप्रैल को मनाया जाएगा. कई जिलों में सुरक्षा तैयारियों के तहत मॉक ड्रिल की गई है.

Security Tightened In Jharkhand: झारखंड में ईद, सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भीड़ पर नजर रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और वीडियो कैमरों से लैस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है.
ईद-उल-फितर सोमवार (31 मार्च) को मनाए जाने की उम्मीद है, जबकि आदिवासी त्योहार सरहुल 1 अप्रैल को मनाया जाएगा और रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. रांची समेत कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर खास इंतेजाम किए गए हैं.
झारखंड के कई जिलों में सुरक्षा तैयारियों के तहत मॉक ड्रिल
झारखंड में आने वाले पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को कई जिलों में मॉक ड्रिल की गई. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 26 मार्च को त्योहारों के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और एसपी को स्पेशल ब्रांच द्वारा तैयार 25 सूत्री कार्य योजना का पालन करने को कहा.
संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम
पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा, ''रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और गिरिडीह जैसे संवेदनशील स्थानों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. असामाजिक तत्व किसी भी तरह का फायदा न उठा पाएं.'' उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी तरह से यातायात बाधित नहीं होने दिया जाएगा और इसे ध्यान में रखते हुए मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा.
सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
रांची के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, ''पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और असामाजिक तत्व इसका कोई फायदा न उठा पाएं, इसके लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.''
स्वास्थ्य टीमों की भी होगी तैनाती
उन्होंने कहा कि सरहुल और रामनवमी जुलूस के दौरान मेडिकल टीमें तैनात की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग जुलूस के दौरान एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीमें तैनात करेगा. इसके अलावा, प्रमुख स्थानों पर स्वास्थ्य टीमें भी तैनात रहेंगी.''
Source: IOCL





















