झारखंड लाया गया कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
Hazaribagh News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास आईईडी विस्फोट में शहीद होने वाले हजारीबाद के कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Jharkhand News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आईईडी विस्फोट में जान गंवाने वाले कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम सेना के विशेष विमान से रांची लाया गया. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में ही श्रद्धांजलि स्थल पर शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कैप्टन बख्शी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजपाल संतोष गंगवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि गर्व महसूस करते हैं कि नौजवान ने देश की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी है. वो उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. वहीं आज हजारीबाग जिले में शहीद कैप्टन के पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में सरकार की ओर से राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. भविष्य में भी परिवार को जब भी जरूरत होगी, सरकार उनके साथ खड़ी होगी.
अप्रैल में होने वाली थी शादी
जानकारी के अनुसार, शहीद कमरजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है. शहादत से हजारीबाग में शोक की लहर है. कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी अपने घर के बड़े बेटे थे. पांच अप्रैल को उनकी शादी होने वाली थी.
सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर में एलओसी पर तैनात थे, उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों द्वारा बिछाए आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन सहित तीन सैन्यकर्मी घायल हो गये. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवान शहीद हो गए.
Source: IOCL























