Jharkhand: बदमाशें ने बेरहमी से किया पूर्व विधायक के रिश्तेदार का कत्ल, BJP बोली- कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
Jamshedpur News: पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार कन्हैया सिंह (Kanhaiya Singh) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बीजेपी ने कहा है कि, औद्योगिक नगरी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.

Jharkhand Former MLA Arvind Singh Relative Murder: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जमशेदपुर का है जहां से दिलदहला देने वाली वारदात सामन आई है. आदित्यपुर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह (Arvind Singh) के रिश्तेदार कन्हैया सिंह (Kanhaiya Singh) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने कन्हैया सिंह पर धारदार हथियार से भी हमला किया था. घायल अवस्था में कन्हैया सिंह को जमशेदपुर (Jamshedpur) के टाटा मैन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कन्हैया सिंह की हत्या पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि, औद्योगिक नगरी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.
'कानून-व्यवस्था ध्वस्त है'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''जमशेदपुर में कल रात ईचागढ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह जी के करीबी रिश्तेदार उद्यमी और व्यवसायी कन्हैया सिंह जी की घर में घुस कर निर्मम हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. इस घटना से साफ़ पता चलता है कि है कि औद्योगिक नगरी में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.''
जमशेदपुर में कल रात ईचागढ के पुर्व विधायक अरविंद सिंह जी के करीबी रिश्तेदार उद्यमी और व्यवसायी कन्हैया सिंह जी की घर में घूस कर निर्मम हत्या की खबर से स्तब्ध हूँ।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 30, 2022
इस घटना से साफ़ पता चलता है कि है कि औद्योगिक नगरी में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
'परिवार को दी जाए सुरक्षा'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ''दुख की इस घड़ी में कन्हैया जी के परिवार और संबंधियों के साथ मेरी पूरी संवेदना है. पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई करे और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करे.''
दुख की इस घड़ी में कन्हैया जी के परिवार और संबंधियों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 30, 2022
पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई करे और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। @JharkhandPolice
जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
बता दें कि, कन्हैया सिंह आदित्यपुर के हरिओम नगर में रहते थे. वो ट्रांसपोर्ट के अलावा कई कंपनियों में लेबर सप्लाई का काम करते थे. अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सिर में गोली मारी थी और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर धारदार हथियार से हमला किया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. एसपी आनंद प्रकाश ने अपराधियों के जल्द पकड़े जाने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Political Crisis: उद्धव राज खत्म, BJP नेता ने कसा तंज, बोले- 'राजा का बेटा राजा, पोता के राजकुमार बनने के दिन गए'
Jharkhand: नानी ने 9 हजार में नवजात बच्ची को बेचा, पुलिस ने खरीदार सहित 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार
Source: IOCL





















