झारखंड में कल से पहले चरण के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 43 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग
Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस बीच एनडीए और महागठबंधन दोनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है.
Jharkhand Aseembly Election 2024: झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है जिन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो जाएगी. निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा. 28 अक्टूबर को हलफनामे की जांच की जाएगी. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है. दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि केवल 5 व्यक्तियों को नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के चैम्बर में जाने की इजाजत होगी. सामान्य उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हजार रुपये है जबकि एससी-एसटी कैटिगरी के लिए 5000 रुपये है. झारखंड में 2.60 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 11.84 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
इन 43 सीटों पर कराया जाना है पहले चरण में चुनाव
पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है वे कोडरमा, बरकाठा, बढ़ी, बड़कागांव, हजारीबाग, बहड़ागोरा. जमशेदपुर ईस्ट, जमशेदपुर वेस्ट, इचागढ़, रांची, हटिया, पनकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और बवंथापुर हैं. इसके अलावा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चायबासा, मझगांव, जगनाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमार, टोरपा, खुंटी, मंडर, सिसाई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका है. अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण सिमरिया, चतरा, जुगसलाई, कांके, लातेहार और छतरपुर है.
आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशियों के लिए इस नियम का पालन जरूरी
रवि कुमार ने कहा कि जिन उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि आपराधिक है उन्हें प्रचार के दौरान तीन बार समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों के जरिए इस संबंध में जानकारी प्रकाशित करनी होगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को खड़ा करने वाले राजनीतिक दल को भी अपने प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्रकाशित करानी होगी.
झारखंड में यह चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन है. बीजेपी पिछले चुनाव के विपरीत इस बार सहयोगी दलों के साथ मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ इसका मुकाबला कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम के प्रत्याशियों से होगा.
ये भी पढ़ें- चंपाई सोरेन किस सीट से लड़ेंगे चुनाव? BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट पर भी दिया बड़ा बयान