Jharkhand News: गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच झारंखड कांग्रेस के नेता दिल्ली तलब, कल पार्टी मुख्यालय में मीटिंग
Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस ने हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन पर दरकिनार करने सरीखा आरोप लगाया है.

Jharkhand Politics: झारखंड में सिसायत की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. कांग्रेस (Congress) ने हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर दरकिनार करने सरीखा आरोप लगाया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि बीते दिनों झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने सीएम सोरेन से मिलने का समय मांगा था हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
इन सब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि झारखंड कांग्रेस के नेताओं को 5 अप्रैल को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है. इस दौरे में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष, झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री, स्टेट यूनिट के सभी पूर्व अध्यक्ष और कुछ विंग के अध्यक्ष शामिल होंगे. उन्होंने बताया इन नेताओं की पार्टी मुख्यालय में बैठक होगी.
कांग्रेस-झामुमो के बीच तनाव!
बीते ही दिनों राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सीएम सोरेन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सीएम सोरेन, राज्य में कांग्रेस का भविष्य खत्म करने की कोशिश में हैं. उधर, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि झामुमो ने कांग्रेस को सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की चुनौती दी है.
गौरतलब है कि राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं. झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के 1 विधायक हैं. गठबंधन सरकार में कांग्रेस के चार मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand News: झारखंड में हेमंत सोरेन और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं? आई है ये खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















