Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
Jharkhand Election 2024 Phase 2 Live: झारखंड में दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. 81 सीटों में से पहले चरण के तहत 43 सीटों पर मतदान हो चुका है.

Background
Jharkhand Election 2024 Phase 2 Polling Live: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए बुधवार (20 नवंबर) को मतदान शुरू हो गया. इस चुनाव में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-नीत विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का मुकाबला बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है.
पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हुआ था, जिसमें 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. झारखंड में पहले चरण के तहत करीब 66 फीसदी वोटिंग हुई. झारखंड की जिन 38 सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें से 18 सीट संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें छह जिले शामिल हैं.
इतने हैं मतदाता
दूसरे चरण में बुधवार को होने वाले मतदान में 60.79 लाख महिलाओं और 147 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक तृतीय लिंग की हैं.
इन दिग्गजों की सीट पर वोटिंग
इस चरण में मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो से), उनकी भाभी सीता सोरेन (भाजपा), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (झामुमो), ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो और निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (भाजपा) शामिल हैं.
दूसरे और अंतिम चरण में जिन 38 सीट पर मतदान होगा उनमें आठ अनुसूचित जनजातियों के लिए और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं. निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कुल 14,218 मतदान केंद्र बनाए हैं.
239 केंद्रों पर महिलाओं के हाथ होगी जिम्मेदारी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया दूसरे चरण में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, परंतु इस अवधि तक कतार में खड़े सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति होगी. 239 मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मी मतदान संपन्न कराएंगे.
Jharkhand Election 2024 Live: बोकारो में सबसे कम मतदान
शाम पांच बजे तक झारखंड में सबसे ज्यादा वोटिंग जामताड़ा में हुई है. यहां 76.16 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं बोकारो में सबसे कम 60.97 फीसदी मतदान हुआ है.
Jharkhand Election 2024 Live: शाम पांच बजे तक का आंकड़ा
झारखंड में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. दूसरे चरण में 38 सीटों पर 67.59 मतदान हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















