जमशेदपुर में हिंसक हुई भीड़, बकरी चोरी के आरोप में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
Jamshedpur Mob Lynching Incident: झारखंड में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आयी है. बकरी चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने दो लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

Jharkhand Mob Lynching: जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बकरी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सनसनीखेज वारदात चाकुलिया के चोडीसा गांव की है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीती रात दो लोग घर में घुसे थे. घरवालों के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. पड़ोसियों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया. भीड़ का कहर दोनों पर टूट पड़ा. ग्रामीणों ने बकरी चोरी का आरोप लगाकर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में एक शख्स ने मौके पर दम तोड़ दिया. दूसरा शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए घायल को एमजीएम अस्पताल लाया गया.
भीड़ की पिटाई से दो लोगों की मौत
अस्पताल में दूसरे शख्स की भी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. संदेह के आधार पर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. मृतक लोगों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है. पुलिस दोनों की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना में शामिल कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
नीरज तिवारी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-भाषा की मर्यादा भूले मंत्री इरफान अंसारी! सीएम योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कह दी यह बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















