Hazaribagh Murder Case: कुमार गौरव हत्याकांड पर DGP अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान, बोले- 'गलत पहचान की वजह से...'
Hazaribagh Kumar Gaurav Murder Case: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि कुमार गौरव की हत्या को पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दृढ़ संकल्प है.

Kumar Gaurav Murder Case: झारखंड के हजारीबाग में एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक कुमार गौरव की हत्या के मामले पर डीजीपी अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुमार गौरव गलत पहचान की वजह से अपराधियों का शिकार हो गए होंगे. मामले की जांच की समीक्षा के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने अनुराग गुप्ता के फोन के कॉल डिटेल्स की पुष्टि की है और पाया है कि उन्हें कहीं से कोई धमकी भरा कॉल नहीं आया था.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दृढ़ संकल्प है. हालांकि, पुलिस कोई गिरफ्तारी करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है.
बाइक से आए बदमशों ने मारी थी गोली
42 वर्षीय कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस के उप महाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात थे. शनिवार की सुबह वह हजारीबाग शहर में अपने क्वार्टर से कोयला खदान की ओर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद लोगों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह मोड़ के पास उनकी कार रोकी और उन्हें गोली मार दी.
डीजीपी ने और क्या कहा?
डीजीपी ने कहा कि गौरव को हाल ही में बिजली प्रमुख की कोयला खदान परियोजना में मुद्दों का आकलन करने के लिए हजारीबाग भेजा गया था. मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने घटना वाले क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं और इसके आधार पर जांच कर रही है.
एक सवाल का जवाब देते हुए अनुराग गुप्ता ने कहा कि राज्य के कोयला बेल्ट में गैंगवार चल रहे हैं, लेकिन, यह पता लगाया जाना बाकी है कि हत्या के लिए कौन सा गिरोह जिम्मेदार है. उन्होंने जिला पुलिस को हजारीबाग से बड़कागांव और पकरी बरवाडीह, केरेडारी और चटी बरियातु में कोयला परिवहन मार्ग पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- होली के रंग के आगे सियासी विरोध फीका, यूं मिले CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















