झारखंड: हजारीबाग में शिवरात्रि पर झंडा लगाने को लेकर बवाल, भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग
Hazaribagh Clash: झारखंड के हजारीबाग में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए. झड़प में करीब 20 लोग जख्मी हुए हैं.

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि पर झंडा और चोंगा लगाने को लेकर दो समुदायों में भीषण झड़प हो गई. इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. भीड़ ने दो मोटरसाइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और विभिन्न वाहनों में आग लगा दी.
एक दुकान में भी भीड़ ने आग लगाई है. इस झड़प में कम से कम 20 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस के मुताबिक, छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया और दोनों समुदाय में भीषण झड़प हो गई. हजारीबाग में हिंसक टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षा बलों की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद हालात पर काबू पा लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी आईएएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि डुमरौन स्थित सरकारी विद्यालय के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दावा है कि करीब दो साल पहले विद्यालय में धार्मिक प्रतीक वाला गेट बना दिया था. इस पर ग्रामीणों का एक समूह लगातार आपत्ति जताता रहा है. इसे लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित कई अफसरों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
बुधवार को इसी गेट के पास एक समुदाय के लोग गाना बजाते हुए धार्मिक झंडा लगाने पहुंचे तो यहां पथराव शुरू हो गया. इसके बाद दोनों समुदाय में जमकर भिड़ंत हुई. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को मौके से हटा दिया गया, लेकिन इस बीच तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर देने से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
पुलिस-प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में शांति बहाल करने के लिए अभियान तेज कर दिया है. दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने की कोशिश की जा रही है.
महाकुंभ से लौट रहीं महुआ माझी की कार ट्रक से टकराई, बाबूलाल मरांडी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























