Jharkhand News: गोड्डा में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान भिड़े 2 गुट, मामला शांत करवाने पहुंची पुलिस पर भी हमला
Godda Clash News: गोड्डा जिले के पथरा में काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. वहीं जब पुलिस मामला शांत करवाने पहुंची तो उसपर भी हमला कर दिया. इसमें सब इंस्पेक्टर घायल हो गए.

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा (Godda) जिले के पथरा में काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों आपस में भिड़ गए. दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना के सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन बीच-बचाव के लिए आई पुलिस टीम पर भी इस दौरान हमला किया गया. एक पुलिस दारोगा भी हमले में घायल हो गए. वहीं पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है.
बताया गया कि मूर्ति विसर्जन के लिए युवकों का एक समूह जा रहा था, तब दूसरे समूह के साथ विवाद होने पर दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इसके बाद दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इससे पहले इन युवकों के दो गुटों के बीच दुर्गा पूजा के वक्त भी विवाद हुआ था. पुरानी रंजिश को लेकर वे एक बार फिर भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनपर भी हमला कर दिया गया. इस हमले में सब इंस्पेक्टर उमेश मोदी के सिर पर गहरी चोट आई है. उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. संघर्ष में घायल एक दर्जन अन्य लोगों का भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया है.
सांसद ने हेमंत सरकार पर बोला हमला
इस घटना को लेकर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना के लिए निरंजन यादव को जिम्मेदार ठहराया है. उसने ही थाना प्रभारी पर हमला किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि इस मामले में झारखंड पुलिस का मूकदर्शक बनी हुई है.
पहले भी हुआ था 2 गुटों में विवाद
बता दें कि इसी साल जनवरी माह में भी गोड्डा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट का सामना आया था. मामले को लेकर 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के आषाढी माधुरी गांव में हुई थी.
यह भी पढ़ें: PM Modi Jharkhand Visit: PM Modi की सुरक्षा में चूक को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित, काफिले के सामने आ गई थी महिला
Source: IOCL





















