Jharkhand: गिरिडीह में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
Giridih News: गिरिडीह में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ट्यूशन से लौट रही नाबालिग छात्राओं के साथ बीच सड़क पर हुई छेड़खानी की इस वारदात से बेटियों में भय का माहौल है.

झारखंड के गिरिडीह में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है. ट्यूशन पढ़कर जा रही नाबालिग छात्राओं के साथ एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की और फरार हो गए. हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड और देवरी थाने का घेराव किया है.
यह मामला गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव का है. छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की घटना में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हिंदू संगठनों के सदस्यों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पहले देवरी प्रखंड मुख्यालय के ग्राउंड में बैठक की और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए देवरी थाना पहुंचकर घेराव किया.
आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही- हिंदू संगठन
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि ट्यूशन से लौट रही नाबालिग छात्राओं के साथ बीच सड़क पर हुई छेड़खानी की इस घटना से बेटियों में भय का माहौल है. वहीं, हिंदू संगठनों ने कहा कि इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने के बजाय, आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
हिंदू संगठनों के सदस्य विनय शर्मा ने कहा, ''नाबालिग हिंदू छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के ऊपर कांड संख्या 73/25 दर्ज है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.''
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी-एसडीपीओ
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पहुंचे और आक्रोशित हिंदू संगठनों के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. एसडीपीओ ने भरोसा दिलाते हुए कहा, ''पुलिस अपना काम कर रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















