झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज होंगी इस पार्टी में शामिल
Geeta Kora News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा कांग्रेस से इस्तीफा दे सकती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उनका ये कदम कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.

Geeta Kora Resigns: झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. सिंहभूम से सांसद और झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि गीता कोड़ा कथित तौर पर झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन से नाखुश थीं.
गीता गोड़ा 2009 से 2019 तक दो बार विधायक रह चुकी हैं. वो पहली बार सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं. मधु कोड़ा सितंबर 2006 से अगस्त 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे.
कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल हो रही थीं गीता कोड़ा
गीता कोड़ा रविवार तक कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''आज आदित्यपुर के कुलुपटांगा में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित "नारी न्याय" सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और महिला सशक्तिकरण की आवश्यकताओं, उपायों और सामाजिक स्तर पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाली.''
आज आदित्यपुर के कुलुपटांगा में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित "नारी न्याय" सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और महिला सशक्तिकरण की आवश्यकताओं, उपायों और सामाजिक स्तर पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाली। @INCJharkhand @INCIndia pic.twitter.com/CLyS3ZseiB
— Geeta kora (@Geetakora1) February 25, 2024
इस बीच उनके कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है. पिछले दिनों कांग्रेस को झारखंड में विधायकों के असंतोष का भी सामना करना पड़ा था. पार्टी के 12 विधायक अपने खेमे के विधायकों को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे.
दरअसल 16 फरवरी को चंपई सोरेन ने कैबिनेट के विस्तार में कांग्रेस कोटे से उन्हीं 4 विधायकों को मंत्री बनाया गया था, जो इसके पहले की हेमंत सरकार में मंत्री थे. इसी बात से नाराज विधायक दिल्ली पहुंचे और हाईकमान से मुलाकात की.
Jharkhand: बोकारो में झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, तीन लोगों को कुचलकर मार डाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























