Samba Accident: सांबा में खाई में गिरी बस, एक की मौत, माता वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे थे श्रद्धालु
Samba Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के सांबा में माता वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिर गई. हादसे में 1 यात्री की मौत हुई और 39 लोग घायल हुए, जिनमें से 7 को गंभीर हालत में एम्स भेजा गया.

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार (21 अगस्त) सुबह बड़ा हादसा हो गया. माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक बस राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर गई.
इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पीटीआई के अनुसार, हादसे ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
कैसे हुआ हादसा?
अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना सांबा जिले के जटवाल इलाके में उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश से आ रहे तीर्थयात्रियों की बस का टायर अचानक फट गया. बस जम्मू–पठानकोट राजमार्ग पर एक छोटे पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
मृतक की पहचान अमरोहा निवासी 45 वर्षीय इकबाल सिंह के रूप में हुई है. घायलों को तुरंत सांबा जिला अस्पताल ले जाया गया. 7 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विजयपुर स्थित एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
VIDEO | Samba, J&K: A bus fell off a bridge on the Jammu-Pathankot National Highway after a tyre burst injuring several passengers. The injured have been admitted to a local hospital. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/F4bVvHzqT7
बचाव और प्रशासन की कार्रवाई
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस दल मौके पर पहुंचे. कई घंटों तक राहत कार्य चला और सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन अधिकांश खतरे से बाहर हैं. प्रशासन ने बताया कि यात्रियों के परिवारों को सूचना दे दी गई है और उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक श्रद्धालु के परिवार के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि प्रशासन घायलों के इलाज और देखभाल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















