जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'हम कभी भी सिंधु जल संधि...'
Omar Abdullah News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा हमेशा से मानना रहा है कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे अनुचित दस्तावेज है.

Omar Abdullah On Sindhu Jal Sandhi: श्रीनगर-सिंधु जल संधि को निलंबित करने के केंद्र सरकार के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा भारत सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं और जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं रहे हैं.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारा हमेशा से मानना रहा है कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे अनुचित दस्तावेज है, यह खेदजनक है कि यह हमला हुआ और हमने यह सुनिश्चित किया कि बैठक में हमारे सामने जो भी मुद्दे रखे गए, हम उन पर काम करेंगे."
'सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री से की बात'
उन्होंने आगे कहा, "इस बैठक के दौरान, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि अन्य राज्यों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. गृह मंत्रालय द्वारा एक एडवाइजरी जारी की जाएगी और केंद्रीय मंत्री ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की."
'कश्मीरियों को किया जा रहा परेशान'
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है. उमर अब्दुल्ला ने एक्स हैंडल पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है जहां से इस तरह की खबरें मिल रही हैं. मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और मैंने उनसे अतिरिक्त सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है."
उन्होंने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार की उस पोस्ट का जवाब देते हुए यह टिप्पणी दी जिसमें उन्होंने कश्मीरियों को कथित रूप से परेशान किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























