Omar Abdullah Oath Taking LIVE: उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए क्या कुछ कहा?
Omar Abdullah Oath Taking Ceremony LIVE: अनुच्छेद-370 के निरस्तीकरण के बाद जम्मू-कश्मीर को अब नई सरकार मिल गई है. उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने हैं.
LIVE
Background
Omar Abdullah Oath Live: उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ पांच और नेता ने मंत्री पद की शपथ ली. केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं और उसे सरकार मिली है. नई सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं हुई है. वो बाहर से उमर अब्दुल्ला की सरकार को समर्थन दे रही है.
इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए. इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, अखिलेश यादव आदि शामिल हैं.
Omar Abdullah Oath Taking Ceremony Live: पीऐम मोदी ने दी उमर अब्दुल्ला को बधाई
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनाने पर उमर अब्दुल्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा,"जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई. लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा."
Omar Abdullah Oath Taking Live: 'उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल'- BJP नेता
उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता का कहना है, "मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम करेंगे. मुझे यह भी उम्मीद है कि वे पीएम मोदी द्वारा चल रहे विकास कार्यों पर अधिक ध्यान देंगे और इस पर कम ध्यान देंगे." चुनाव प्रचार के दौरान पत्थरबाजों को रिहा करने की बात कही थी. अगर सरकार अच्छी चली तो उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा.''
Omar Abdullah Oath Taking Live: 'अधिकार प्राप्त करना जरूरी'- अखिलेश यादव
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यहां सरकार बनाना महत्वपूर्ण था और अधिकार प्राप्त करना उससे भी अधिक जरूरी है."
Omar Abdullah Oath Taking Live: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण पर मल्लिकार्जुन खरगे
उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं यहां उन्हें बधाई देने आया हूं. हमें खुशी है कि हमारा गठबंधन सहयोगी सीएम बना और लंबे समय के बाद यहां लोकतंत्र स्थापित हुआ है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां राज्य का दर्जा बहाल हो.”
Omar Abdullah Oath Taking Live: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण पर महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ यह सोचकर जनादेश दिया था कि 5 अगस्त, 2019 को लिए गए गलत फैसले की निंदा की जाएगी. सदन में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के लोग उस फैसले के साथ नहीं हैं, इससे पूरे देश को एक संदेश जाएगा और साथ ही बिजली की कमी और अन्य समस्याएं भी हल हो जाएंगी.''