जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का छलका दर्द, डॉक्टरों को दी ग्रामीण इलाकों में पहुंचने की सलाह
Jammu Kashmir News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दूर-दराज इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की है. उन्होंने डॉक्टरों का भी आह्वान किया.

Jammu Kashmir News: जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगी नेम प्लेट्स से नाम गायब होने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा, "मेरा नाम राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की हर नेम प्लेट्स से नदारद है. राजकीय मेडिकल कॉलेज ने जे एंड के मेडिकल काउंसिल के साथ संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया था.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के उन्नयन का प्रस्ताव आने पर सरकार पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में काफी सारी चुनौतियां आएंगी. हमें उन चुनौतियों को पार करना है. मेडिकल क्षेत्र में प्रगति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें नई तकनीक के साथ-साथ रिसर्च को भी एडवांस बनाना होगा."
डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ने दी नसीहत
उन्होंने सेमिनार में मौजूद डॉक्टरों को नसीहत दी कि मेडिकल क्षेत्र में आ रहे बदलाव से अपडेट रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा सकती है. मरीज को बेहतर इलाज सुविधा मुहैया कराने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सेमिनार से नई तकनीक के इस्तेमाल और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने की जानकारी मिलती है.
'जनता को बेहतर सेवा मुहैया कराएं'
जम्मू-कश्मीर सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए उन्होंने कहा," अब दूर-दराज और गांव के इलाकों में बेहतर इलाज देने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. डॉक्टरों की भी जिम्मेदारी बनती है कि दूर दराज और ग्रामीण इलाकों में गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का काम करें." मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर और प्रोफेसर की कमी को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कमी को दूर करने के लिए विचार करेगी. उम्मीद है डॉक्टरों की कमी को कम करने का कोई ना कोई रास्ता निकल आएगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























