चिनाब नदी की इन तस्वीरों को देखकर सूख जाएगा पाकिस्तान का 'गला', आप भी देखें
Chenab River Dams Closed: भारत सरकार ने सिंधु जल संधि तोड़ने के बाद चिनाब नदी का पानी भी पाकिस्तान जाने से रोक दिया है. बगलिहार बांध और सलाल बांध के गेट बंद कर दिए गए हैं.

Chenab River Dam Closed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने तय कर लिया है कि पाकिस्तान को चारों तरफ से मुंहतोड़ जवाब देना है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि तोड़ने के बाद चिनाब नदी का पानी भी पाकिस्तान जाने से रोक दिया है. भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध और सलाल बांध के गेट पूरी तरह से बंद कर दिए हैं. इससे पाकिस्तान की ओर जा रही चिनाब नदी का जलस्तर बेहद कम हो गया है.
इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रामबन में बागलीहर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध के गेट बंद होने के बाद चिनाब नदी सूखी दिख रही है. दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कूटनीतिक कार्रवाई के तहत तय किया है कि पाकिस्तान की ओर जा रही नदियों का पानी रोक कर उसे देश के काम में लाया जाएगा. इस रणनीति के तहत सिंधु नदी का पानी पहले ही बंद कर दिया गया था.
रियासी जिले में सलाल डैम बंद
फिर, जम्मू में आने वाले रियासी जिले में सलाल बांध के गेट भी बंद कर दिए गए. यह बांध चिनाब नदी पर बना है, जिसकी वजह से उस इलाके में नदी सूख चुकी है.

झेलम नदी के बांध बंद करने की भी योजना
अब सिंधु और चिनाब नदी के बाद सरकार की योजना है कि ऐसी ही कार्रवाई झेलम नदी पर की जाए. झेलम पर बने किशनगंगा बांध के गेट भी बंद किए जाएं, जिससे पाकिस्तान जा रही इस नदी का जलस्तर भी कम हो जाएगा.
पहली बार सस्पेंड हुई सिंधु जल संधि
जानकारी के लिए बता दें कि 1965, 1971 और 1999 के युद्ध के बाद भी भारत ने कभी सिंधु जल संधि को सस्पेंड नहीं किया था, लेकिन 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले ने भारत का धैर्य तोड़ दिया है. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 65 साल से चली आ रही इंडस वॉटर ट्रीटी को भारत सरकार ने खत्म कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















