अमरनाथ यात्रा शुरू, LG मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहला जत्था किया रवाना
Amarnath Yatra 2025: यात्रा में शामिल भक्तों ने कहा कि हमारे लिए आतंक से बढ़कर आस्था है ,इसलिए हम अमरनाथ यात्रा के लिए आ रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार (3 जुलाई) को 146 वाहनों में जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना किया. यात्रियों का यह जत्था 3 जुलाई को पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेगा. जम्मू के भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से यात्रियों का यह जत्था श्रीनगर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ.
दरअसल, भगवान भोलेनाथ के भक्तों का साल भर का इंतजार खत्म हो गया है. इस साल की अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है. बुधवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ. इस बात के अमरनाथ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों खासा जोश है. इस जत्थे में शामिल भक्तों ने दावा किया कि इस बार की यात्रा आतंक को करारा जवाब है. शिव भक्तों का कहना था कि इस बार आतंक पर आस्था भारी रहेगी.
'लोग सुरक्षित हाथों में'
अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए यहां आए हैं. सिर्फ दो महीने पहले एक अलग माहौल बना था, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं. लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं.
आतंक पर भारी आस्था
वहीं यात्रा में शामिल भक्तों ने कहा कि हमारे लिए आतंक से बढ़कर आस्था है ,इसलिए हम अमरनाथ यात्रा के लिए आ रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. हमें अपने जवानों पर पूरा भरोसा है. श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए श्रद्धालु 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के नारे लगा रहे हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















