Himachal: हिमाचल में सुक्खू सरकार करेगी पशु मित्र की भर्ती, कितनी मिलेगी सैलरी? इतने घंटे करना होगा काम
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पशु मित्र नीति-2025 को अधिसूचित कर दिया है. फिलहाल अभी इस नीति के तहत 500 पद भरे जाएंगे. पशु मित्र ग्रामीण स्तर पर पशुपालकों की मदद करेंगे.

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पशु मित्र रखने जा रही है. पशु मित्र बनने के लिए उम्मीदवारों को 25 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दौड़ एक मिनट में तय करनी होगी. पशु मित्र को प्रतिदिन चार घंटे कार्य करेंगे और उन्हें 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.
प्रदेश सरकार ने पशु मित्र नीति-2025 को अधिसूचित कर दिया है. फिलहाल अभी इस नीति के तहत 500 पद भरे जाएंगे. प्रदेश में मल्टी टास्क वर्कर पशुपालन विभाग को पशु मित्र के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
ग्रामीण स्तर पर पशुपालकों की मदद करेंगे पशु मित्र
राज्यपाल से स्वीकृति के बाद जारी की गई पशु मित्र नीति अधिसूचना के अनुसार पशु मित्र ग्रामीण स्तर पर पशुपालकों की मदद करेंगे. पशुधन प्रबंधन मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
क्या है पशु मित्र नीति-2025 का उद्देश्य?
इस नीति का मुख्य उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र को सुदृढ़ बनाना है. प्रदेश में पशुपालन क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार माना जाता है और बड़ी संख्या में लोग इस पर निर्भर हैं.
क्या-क्या काम करेंगे पशु मित्र?
पशु मित्र स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर पशुओं की देखभाल, इलाज, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, चारा प्रबंधन, बीमार व नवजात पशुओं की संभाल और मृत पशुओं के निस्तारण जैसे कार्यों में सहयोग करेंगे. पशु मित्र के लिए नियुक्ति से पहले 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
हिमाचल के स्थाई निवासी ही बन पाएंगे पशु मित्र
बता दें कि पशु मित्र बनने के लिए उम्मीदवार हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए और संबंधित ग्राम पंचायत या शहरी निकाय क्षेत्र का सामान्य अथवा पड़ोसी निवासी होना जरूरी है. वह शारीरिक रूप से स्वस्थ और अच्छे चरित्र वाला होना चाहिए.
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (10वीं) होनी चाहिए और यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश के किसी स्कूल/संस्थान से उत्तीर्ण की गई हो. उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसके अलावा चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में शारीरिक परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार को 25 किलो वजन उठाकर 100 मीटर दूरी एक मिनट में तय करनी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















